newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kamal R Khan: ‘योगी जी हराने की इतनी भी क्या जल्दी है’ कमाल खान ने कसा ऐसा तंज, तो लोगों ने बजा दी बैंड

kamal r khan :सीएम योगी पर निशाना साधने के बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने तरकश के अल्फाजों के बाण निकालते हुए सीधा पीएम मोदी पर छोड़ दिए। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

नई दिल्ली। कमाल खान…ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपने ये नाम ना सुना हो और होना भी नहीं चाहिए। अगर हुआ तो हमें लगेगा कि आपका समसामयिक ज्ञान अपनी आखिरी सांसें गिनने में मसरूफ हो चुका है। कमाल खान वो नाम है, जो किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधना अपना मूल कर्तव्य समझते हैं और वे अपने इन कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते हुए नजर आते हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया यूजर को उनका यह कर्तव्य रास नहीं आता है और उनकी क्लास लगा दी जाती है। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप समझ ही गए हो होंगे कि जरूर फिर से किसी ना किसी मसले को लेकर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी है। तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो बिल्कुल सही ही सोच रहे हैं, वो इसलिए क्योंकि उन्होंने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा, लेकिन आपको यह जानकर शायद हैरानी नहीं होगी कि लोगों ने उनकी जमकर क्लास सगा दी। आइए, हम आपको दिखाते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कह दिया कि लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई कर दी।

तो आपको बताते चलें कि उन्होंने लगातार दो ट्वीट किए। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने दोनों ट्वीट्स में क्या कुछ कहा। उन्होंने अपने पहले ट्वीट के जरिए सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा कि, “यूपी सरकार के अधिकारियों ने लखनऊ में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बंगलों में मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है। ये बंगले पिछले 4 साल से बंद थे। अब इतनी भी जल्दी क्या है योगी जी को हराने की? 4 दिन और रुक जाओ यार!”


चलिए, ये तो रहा उनका पहला। लेकिन सीएम योगी पर निशाना साधने के बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने तरकश के अल्फाजों के बाण निकालते हुए सीधा पीएम मोदी पर छोड़ दिए। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, “जब मैं छात्र था, अच्छा हुआ उस समय देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) जी थीं, जो बच्चों को पढ़ लिखकर ऊंचे मुकाम पर पहुंचने की सलाह देती थीं। अगर उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी (PM Narnedra Modi) जी होते, तो मैं भी आज दुबई  में व्यापार करने के बजाय देवबंद में चाय-पकौड़े बेचने की दुकान खोल कर बैठा होता।”

इसके बाद उन्होंने तीसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि, “मैं 16 साल की उम्र में अपने गांव फूलस अकबरपुर, यूपी से अकेला निकल गया और खुद लंदन पहुंच गया। अब मैंने अपने दोनों बच्चों को सभी सुविधाओं के साथ लंदन में छोड़ दिया है और उम्मीद है कि वे सफल होने के लिए अपना रास्ता खुद खोज लेंगे।” लेकिन, इन तीनों ही ट्वीट्स को पढ़ने के बाद सोशल यूजर का पारा अपने चरम पर पहुंच गया और उन्होंने केरआरकी की जमकर क्लास लगा दी। उन्हें जमकर खरी खरी सुना दी। आइए, आपको दिखाते हैं कि कैसे सोशल मीडिया यूजर ने उनकी जमकर खिंचाई कर डाली।

यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रिया
कुमार वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “अच्छा हुआ आपातकाल के वक्त भारत में नहीं थे वरना पकड़कर नसबंदी कर दी जाती।” देवांश नाम के यूजर ने लिखा कि “अच्छा हुआ तुमने ये नहीं कहा कि राहुल गांधी ने ही तुम्हें लंदन पहुंचाया है।” विजय यादव ने लिखा “अगर योगी जी फिर से जीत गये तो तुम पाकिस्तान चले जाना।”

KM नाम के यूजर ने कमाल आर खान को जवाब देते हुए लिखा कि “भाई सही कहा लेकिन चाय पकौड़े बेच कर कम से कम देशद्रोही मूवी से ज्यादा बिजनेस हो जाता तुम्हारा।” गलत बात नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि “इंदिरा जी के शासनकाल में पढ़े हो तभी तो दुबई में व्यापार कर रहे हो ,अगर उस वक्त मोदी जी प्रधानमंत्री होते तो शायद आज इंडिया में ही कुछ अच्छा कर रहे होते।”