newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रंगोली के ट्वीट से मचा बवाल तो कंगना ने थामी कमान, शेयर की वीडियो और विरोधियों पर उठाये सवाल

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने मुरादाबाद घटना पर विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।

मुंबई। कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने मुरादाबाद घटना पर विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। इसी मामले में अब रंगोली के खिलाफ मुंबई के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

इस पूरे वाकये पर अब तक कंगना का कोई बयान सामने नहीं आया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वो इस पूरे वाकये के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

address the controversy around #RangoliChandel’s tweet, and why freedom of speech is important in a democracy.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on


कंगना ने इस बारे में कहा, ”परसों मेरी बहन रंगोली ने एक ट्वीट किया था जिसमें कहा गया था कि जो लोग डॉक्टर और पुलिसकर्मी पर अटैक कर रहे हैं उन्हें गोली से मार देना चाहिए। लेकिन फराह खान और रीमा कागती काफी प्रतिष्ठित निर्माता है, उन्होंने ये झूठा दावा किया कि रंगोली ने मुस्लिम लोगों के लिए ऐसा कहा है। ”

Kangana Ranaut

उन्होंने आगे कहा, ” अगर ऐसा कोई भी ट्वीट मिलता है जिसमें मुस्लिम लोगों के लिए कहा गया है तो मैं और रंगोली सामने आ कर माफी मांगेंगे। क्या रंगोली ने ऐसा कहा कि हर मुस्लिम डॉक्टर को अटैक कर रहे हैं, हमारा ऐसा मानना नहीं है।”

कंगना ने सरकार से अपील भी की और कहा, ”ट्विटर जैसे सोशल एकाउंट्स को बंद कर देना चाहिए क्योंकि वो भारत में करोड़ों-अरबों में पैसे बना कर हमारी ही कश्ती में छेद कर रहे हैं। यहां आप गृहमंत्री को आतंकवादी कह सकते है, आरएसस को आतंकवादी कह सकते हैं, मगर आप आतंकवादियों को आतंकवादी नहीं कह सकते।”

कंगना ने कहा कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का देश से दाना पानी बंद होना चाहिए, और हमें अपने प्लेटफॉर्म शुरू करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने एक और अपील करते हुए कहा कि जो भी राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाता है, उसे सोशल मीडिया पर शोषित किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने बबिता फोगट के लिए कहा कि सरकार को उनके लिए सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए।