newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार में कन्हैया कुमार के काफिले पर फिर हमला, विरोध कर रहे लोगों ने फेंका अंडा-मोबिल

जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर सोमवार को एक बार फिर हमला हुआ है।

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर सोमवार को एक बार फिर हमला हुआ है। इससे पहले बिहार के कटिहार, छपरा, सुपौल में भी कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला किया जा चुका है। कन्हैया लगातार बिहार में सीएए विरोध प्रदर्शन के लिए मंच से भाषण दे रहे हैं। लेकिन वह जहां भी जा रहे हैं वहां लोगों के गुस्से का उनको सामना करना पड़ रहा है। बिहार कन्हैया का गृह प्रदेश है लेकिन इसके बाद भी उनको राज्य में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।kanhaiya kumar 1 जमुई से नवादा जाने के क्रम में आज कन्हैया के काफिले पर अंडा और मोबिल ऑयल फेंका गया। पुलिस के मुताबिक, “कन्हैया कुमार रविवार को अपनी ‘जन गण मन यात्रा’ पर जमुई पहुंचे थे और एक सभा को भी संबोधित किया था। इसके बाद जमुई परिसदन में रात्रि विश्राम के बाद कन्हैया कुमार का काफिला सोमवार को आगे बढ़ने के क्रम में महिसौरी बस स्टैंड के पास पहुंचा, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। यहां लोगों ने कन्हैया के खिलाफ नारे लगाए और काफिले पर अंडा और मोबिल ऑयल फेंका।’Kanhaiya Kumar

हंगामा और अंडे और मोबिल से हमला के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान कन्हैया कुमार के समर्थकों और स्थानीय लोगों में झड़प भी हुई। बाद में मौके पर मौजूद पुलिस और पदाधिकारियों ने मामला शांत कराया, जिसके बाद कन्हैया कुमार का काफिला आगे बढ़ा।

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार रविवार को ‘जन गण मन यात्रा’ पर वहां पहुंचे थे। उन्‍होंने एक सभा को भी संबोधित किया था। जमुई परिसदन में रात्रि विश्राम करने के बाद कन्हैया कुमार का काफिला सोमवार को जैसे ही लखीसराय के समीप महिसौरी बस स्टैंड के पास पहुंचा, कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए हमला कर दिया। अंडे और मोबिल से हमला करने वाले युवक घटनास्थल से चले गए, लेकिन कन्हैया कुमार के समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच काफी नोकझोंक हुई। इस दौरान मौके पर मौजूद पत्रकारों के साथ कन्हैया के समर्थकों ने बदसलूकी भी की।

जमुई शहर के स्टेडियम मैदान में रविवार को भी आयोजित कन्हैया की सभा के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की थी। रविवार को जैसे ही कन्हैया कुमार की सभा समाप्त हुई और काफिला परिसदन के लिए निकला भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर कन्हैया कुमार के वाहन को रोक पर जमकर नारेबाजी की थी।