बेंगलुरु। कर्नाटक में ठेकेदारों के एसोसिएशन ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर 40 फीसदी कमीशन लेकर काम देने का आरोप लगाया था। कर्नाटक में कांग्रेस ने ठेकेदार एसोसिएशन के इस आरोप को चुनावी मुद्दा भी बनाया था। अब कर्नाटक ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. केम्पन्ना कांग्रेस की सिद्धारामैया सरकार से नाराज हो गए हैं। केम्पन्ना ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की सरकार 40 फीसदी कमीशन लेने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। केम्पन्ना ने कहा है कि बीजेपी सरकार के दौर के भ्रष्ट अफसर अब भी सरकार चला रहे हैं। उनका कहना है कि सिद्धारामैया सरकार ने उनके आरोपों को आधार बनाकर बिलों का भुगतान भी रोक दिया है। इस मामले में कर्नाटक ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सीएम सिद्धारामैया से सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
Karnataka Contractors Association president D Kempanna who had made 40% commission charges against the previous BJP government attacks Congress govt for not taking any action against them. Says same corrupt officials still running the government and govt is using his charges to…
— DP SATISH (@dp_satish) June 28, 2023
उधर, सीएम सिद्धारामैया ने मंगलवार को एलान किया है कि पूर्व की बीजेपी सरकार के दौर में हुई गड़बड़ियों और घोटालों की जांच कराई जाएगी और दोषियों को किसी सूरत में उनकी सरकार नहीं बख्शेगी। इस मुद्दे पर बीजेपी और सत्तारूढ़ कांग्रेस के बीच सियासी जंग और तेज होने के आसार हैं। वहीं, ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. केम्पन्ना के आरोपों के बाद सबकी नजर इस पर लगी है कि सिद्धारामैया सरकार अब अगला कदम क्या उठाती है। अगर सिद्धारामैया सरकार भ्रष्ट अफसरों पर कदम उठाने में देर करती है, तो वो भ्रष्टाचारियों को बचाने के आरोपों में भी घिरेगी।
इन सबके बीच, कर्नाटक की सियासत कैसे नए रंग ले रही है, ये भी पिछले दिनों दिखा। जब सिद्धारामैया के विरोधी कहे जाने वाले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी सरकार के सीएम रहे बसवराज बोम्मई से उनके घर जाकर मुलाकात की थी। शिवकुमार आखिर बोम्मई के घर क्यों गए थे, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। बता दें कि शिवकुमार को सीएम न बनाए जाने के बाद उनके भाई और कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने काफी नाराजगी जताई थी। उन्होंने ये भी कहा था कि इस मामले पर आगे चलकर विचार किया जाएगा।