
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट के बाद भड़की हिंसा में काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है। उपद्रवियों ने बेंगलुरु की सड़कों पर जो तांडव मचाया अब सरकार उसकी वजह से हुई नुकसान की भरपाई भी उनसे ही कराने की योजना बना रही है। इसके लिए इस घटना के दौरान हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही यूपी में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान हुए नुकसान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया था। कर्नाटक सरकार भी अब ऐसा ही करने का मन बना चुकी है।
कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई हिंसा के मामले में राज्य सरकार एक्शन लेने की तैयारी में है। इस हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई राज्य सरकार अब उपद्रवियों से करेगी। बेंगलुरु में हुई हिंसा में बस और कार जला दी गई थीं। राज्य सरकार हिंसा करने वाले उपद्रवियों की पहचान करने और नुकसान का आंकलन करने में जुट गई है।
कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी राज्यों को दिए निर्देशों के मुताबिक हिंसा से जहां सार्वजनिक क्षति हुई हो, इसे उन्हीं व्यक्तियों से वसूला जाना है, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है। हम उन व्यक्तियों की पहचान कर रहे हैं और नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। साजिश का खुलासा होगा। मेरा काम सही दोषियों को ढूंढना है। उन्हें सजा दी जाएगी।
वहीं बेंगलुरु हिंसा पर कर्नाटक मंत्री सीटी रवि का कहना है कि हिंसा की पहले से योजना बनाई गई थी। संपत्ति के नुकसान के लिए पेट्रोल बम और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था। करीब 300 से ज्यादा वाहन जला दिए गए हैं। हमारे पास संदिग्ध हैं लेकिन जांच के बाद ही पुष्टि हो सकती है। उपद्रवियों से उत्तर प्रदेश में जैसे संपत्ति की वसूली की गई थी, वैसे ही हम करेंगे।
Damages caused by the Rioters will be recovered from them on the lines of UP Government under CM Sri @myogiadityanath.
Every one of them will be sent to jail and punished as per law.
No mercy will be shown to any Rioter. It is high time some people learnt to behave like Humans. https://t.co/PZT23qOC8f
— C T Ravi ?? ಸಿ ಟಿ ರವಿ (@CTRavi_BJP) August 12, 2020
हुआ ये कि कर्नाटक के बेंगलुरु के जीडे हल्ली इलाके में मंगलवार रात करीब 9.30 बजे उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर को निशाना बनाया। इस दौरान विधायक के घर का एक हिस्सा आग के हवाले कर दिया गया। दरअसल, विधायक श्रीनिवास के भतीजे ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था, जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल मचाया। सैंकड़ों की संख्या में लोगों के जरिए विधायक के घर को निशाना बनाने के बाद पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया गया। वहीं हिंसा के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया। हमले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत 60 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।