newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prajwal Revanna Arrested: जर्मनी से बेंगलुरु लौटते ही सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को एसआईटी ने किया गिरफ्तार, सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण का है आरोप; वीडियो सामने आने के बाद फंसे

Prajwal Revanna Arrested: प्रज्ज्वल रेवन्ना पर आरोप है कि उन्होंने सैकड़ों महिलाओं का यौन शोषण किया। इस मामले में प्रज्ज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने 2 केस भी दर्ज किए हैं। एसआईटी का कहना है कि प्रज्ज्वल रेवन्ना ने महिलाओं का यौन शोषण करने का वीडियो बनाया था। ये सभी वीडियो एसआईटी के हाथ लगे हैं।

बेंगलुरु। यौन शोषण मामले में जेडीएस से निलंबित नेता और कर्नाटक की हासन सीट से सांसद प्रज्जवल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआईटी ने जर्मनी से बेंगलुरु लौटते ही प्रज्ज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया। प्रज्ज्वल रेवन्ना के दादा पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा हैं। देवगौड़ा ने बीते दिनों सख्त बयान दिया था कि प्रज्ज्वल को भारत लौट आना चाहिए और यौन शोषण मामले में एसआईटी की जांच का सामना करना चाहिए। इसके बाद ही यौन शोषण के आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना ने कहा था कि वो 30 मई को जर्मनी से भारत आ जाएंगे और जांच का सामना करेंगे।

प्रज्ज्वल रेवन्ना का यौन शोषण कांड कर्नाटक में सियासत को गर्माए हुए है। कांग्रेस इस मामले में जेडीएस और बीजेपी पर हमलावर है। वहीं, गुरुवार को महिलाओं के एक दल ने प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया। अब प्रज्ज्वल रेवन्ना के भारत लौट आने से माहौल के और गर्माने के आसार हैं। प्रज्ज्वल रेवन्ना पर आरोप है कि उन्होंने सैकड़ों महिलाओं का यौन शोषण किया। इस मामले में प्रज्ज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने 2 केस भी दर्ज किए हैं। एसआईटी का कहना है कि प्रज्ज्वल रेवन्ना ने महिलाओं का यौन शोषण करने का वीडियो बनाया था। ये सभी वीडियो एसआईटी के हाथ लगे हैं। बीते मंगलवार को प्रज्ज्वल के घर पर एसआईटी ने छापा मारा था। जिसके बाद ये दावा किया गया कि सांसद के घर से तमाम आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।

प्रज्ज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना की फाइल फोटो। दोनों ही यौन शोषण मामले में आरोपी हैं।

प्रज्ज्वल रेवन्ना के यौन शोषण कांड में उनके पिता और विधायक एचडी रेवन्ना को भी आरोपी बनाया गया है। एचडी रेवन्ना को बीते दिनों एसआईटी ने गिरफ्तार भी किया था, लेकिन बाद में उनको कोर्ट से जमानत मिल गई थी। वहीं, प्रज्ज्वल रेवन्ना के वकील ने विशेष अदालत में अपने मुवक्किल के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी, लेकिन वो खारिज हो गई। यौन शोषण मामले की जांच कर रही एसआईटी अब प्रज्ज्वल रेवन्ना को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। एसआईटी इस मामले में प्रज्ज्वल रेवन्ना से गहन पूछताछ कर ये जानना चाहती है कि यौन शोषण कब से चल रहा था और कितनी महिलाओं को प्रज्ज्वल रेवन्ना ने अपनी हवस का शिकार बनाया।