newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Govt vs Centre Row: अफ़सरों की ट्रांसफ़र-पोस्टिंग मामले पर केजरीवाल सरकार को SC से राहत, AAP नेताओं की प्रतिक्रिया आई सामने

Delhi Govt vs Centre Row: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा संसद संजय सिंह ने कहा, ”लंबे संघर्ष के बाद जीत। अरविंद केजरीवाल जी के जज्बे को नमन। दिल्ली की दो करोड़ जनता को बधाई। सत्यमेव जयते।”

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली का असली बॉस कौन है एलजी या दिल्ली सरकार? गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार है तो उसको अधिकार मिलना ही चाहिए। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि दिल्ली सरकार को ट्रांसफर, पोस्टिंग का अधिकार है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साफ किया है कि अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में केजरीवाल सरकार का आदेश चलेगा। वहीं पुलिस, लॉ एंड आर्डर और जमीन से जुड़े नियुक्ति के अधिकार केंद्र के पास रहेंगे। सर्वोच्च अदालत के इस फैसले पर अब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खुशी जताई है। दिल्ली सरकार इस फैसले को अपनी जीत के तौर देख रही है। कोर्ट के फैसले पर आप नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,  संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत कई आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

supreme court

आप नेताओं की प्रतिक्रिया-

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ”दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी। जनतंत्र की जीत हुई।”

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा संसद संजय सिंह ने कहा, ”लंबे संघर्ष के बाद जीत। अरविंद केजरीवाल जी के जज्बे को नमन। दिल्ली की दो करोड़ जनता को बधाई। सत्यमेव जयते।”

एक अन्य ट्वीट में संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा, ”मोदी जी ने दिल्ली की जनता का 8 साल बर्बाद कर दिया। हर काम में रोड़ा लगाया उनकी दुर्भावनापूर्ण कार्यवाहियों का आज अंत हो गया। एलजी बॉस नही चुनी हुई सरकार के पास सारे अधिकार। मंत्रिमंडल का फ़ैसला LG पर बाध्यकारी।”

आप विधायक सौरव भारद्वाज ने लिखा, ”मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 साल तक दिल्ली की जनता की लड़ाई अदालत में लड़ी ।
और आज जनता जीत गई।”

दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना ने लिखा, ”सत्यमेव जयते! सालों की लड़ाई के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को उसका हक़ दिलवाया है। दिल्ली की जनता के काम में अब कोई अड़ंगा नहीं लगा पाएगा। ये ऐतिहासिक निर्णय दिल्ली की जनता की जीत है। अब दिल्ली दुगनी गति से तरक़्क़ी करेगी। सबको बधाई!”

आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है और कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। इसके साथ राघव चड्ढा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को निशाने पर भी लिया।