newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘The Kashmir Files’ पर ऐसा क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल कि बिफर उठे लोग

The Kashmir Files: केजरीवाल ने कहा कि, आज 8 साल में अगर किसी पीएम को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब है कि 8 साल में प्रधानमंत्री ने कोई काम नहीं किया है।

नई दिल्ली। इन दिनों फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा चारों तरफ हो रही है। बॉलीवुड की जगत हस्तियों से लेकर राजनेता हर कोई इस मूवी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। फिल्म को जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पहली बार फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बयान दिया है। फिल्म के जरिए केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ टैक्स फ्री करने की मांग क्यों हो रही है। इतना ही नहीं शोक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोल दे मूवी को यूट्यूब पर अपलोड कर दो सारी फ्री-फ्री हो जाएंगी।

केजरीवाल ने कहा कि, आज 8 साल में अगर किसी पीएम को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब है कि 8 साल में प्रधानमंत्री ने कोई काम नहीं किया है। बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स के माध्यम से नब्बे के दशक में कश्मीरी पंडितों की व्यथा को चलचित्रों के जरिए बयां किया गया है। कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया है, जिन्हें देखकर हर किसी का दिल पसीज जाएगा।

वहीं दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल के फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए बयान को आड़े हाथों लिया और दिल्ली सीएम पर निशाना साधा। भाजपा ने ट्वीट कर लिखा,कश्मीरी पंडितों से इतनी नफ़रत क्यों है केजरीवाल? केजरीवाल निकला हिंदुओ का काल।

लोगों का रिएक्शन-

उधर फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के द्वारा दिए बयान पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने केजरीवाल के बयान पर नाराजगी जताई। इतना नहीं लोगों ने फिल्म ‘निल बट्टे सन्नाटा’, फिल्म ‘सांड की आंख’ और रणवीर सिंह की फिल्म 83 को टैक्स फ्री करने पर केजरीवाल को जमकर खरी खोटी भी सुनाई।

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अबतक 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है।