newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seat Sharing Bihar : ब‍िहार में विपक्ष के महागठबंधन के सीट बंटवारे का ऐलान, जानिए आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के खाते में आई कितनी सीटें…

Seat Sharing Bihar : पूर्णिया सीट जहां से पप्पू यादव चुनाव लड़ने पर अड़े हैं आरजेडी के पाले में गई है। बेगूसराय सीट जहां से कांग्रेस कन्हैया कुमार को लड़ाना चाहती थी, सीपीआई के हिस्से में आई है। वहीं महाराजगंज और भागलपुर सीट कांग्रेस के पाले आई है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में विपक्ष के महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे का आखिरकार ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत लालू यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल को 26 सीटें मिली हैं। वहीं, कांग्रेस को 9 सीटों से संतोष करना पड़ा। जबकि वामदलों के खाते में 5 सीटें गई हैं। दिल्ली में महागठबंधन के नेताओं के बीच तीन दिन तक चली जद्दोजहद के बाद सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो पाया। खास बात ये है कि पूर्णिया सीट जहां से पप्पू यादव चुनाव लड़ने पर अड़े हैं आरजेडी के पाले में गई है। बेगूसराय सीट जहां से कांग्रेस कन्हैया कुमार को लड़ाना चाहती थी, सीपीआई के हिस्से में आई है। वहीं महाराजगंज और भागलपुर सीट कांग्रेस के पाले आई है।

आरजेडी जिन 26 सीटों पर लड़ेगी उनमें गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटिलपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, श्योहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, उजयारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, हाजीपुर का नाम शामिल है। कांग्रेस को कटिहार, बेतिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर, वेस्ट चंपारण, पटना साहिब, सासाराम, महाराजगंज सीट मिली है। सीपीआई-एमएल को आरा, काराकाट, नालंदा, सीपीआई को बेगूसराय, सीपीएम को खगड़िया सीट मिली है। इधर, पूर्णिया सीट से दावेदारी कर रहे पप्पू यादव पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। लालू यादव द्वारा बीमा भारती को कल पार्टी का सिंबल दिए जाने के बाद पप्पू यादव ने कहा था कि मैं दुनिया छोड़ दूंगा, लेकिन पूर्णिया नहीं। अब ऐसे में देखना ये होगा कि पप्पू यादव का अगला स्टेप क्या होगा जो पहले ही अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर चुके हैं। पप्पू यादव के लिए एक और समस्या ये भी है कि आरजेडी के खाते में वो तीनों सीटें आई हैं, जहां से पहले कभी ना कभी पप्पू यादव चुनाव लड़े हैं। इन सीटों में सुपौल, मधेपुरा और पूर्णिया का नाम शामिल है।