newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केरल: ‘सीएए’ का समर्थन करने वाली भाजपा सांसद के ट्वीट पर केस दर्ज

केरल पुलिस ने भाजपा सांसद शोभा करांडलाजे के खिलाफ मामाला दर्ज किया है। दरअसल शोभा ने सीएए के समर्थन में ट्वीट किया था जिसके बाद उनके ऊपर मामला दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली। केरल पुलिस ने भाजपा सांसद शोभा करांडलाजे के खिलाफ मामाला दर्ज किया है। दरअसल शोभा ने सीएए के समर्थन में ट्वीट किया था जिसके बाद उनके ऊपर मामला दर्ज किया गया है।BJP MP Shobha Karandlaje

केरल पुलिस ने शोभ पर केस दर्ज करने को लेकर बताया कि उन्होंने धर्म व जाति आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए यह ट्वीट किया इसी आरोप में उनपर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शोभा के 22 जनवरी को किए गए एक ट्वीट को लेकर की।


कर्नाटक के उदुपि चिकमंगलूर से सांसद शोभा करांडलाजे ने ट्वीट में लिखा था कि केरल दूसरा कश्मीर बनने की राह पर कदम बढ़ा रहा है। मल्लापुरम की कुट्टीपुरम पंचायत के हिंदुओं के यहां पानी की सप्लाई रोक दी गई थी क्योंकि उन्होंने सीएए 2019 का समर्थन किया था।’


आपको बता दें कि केरल सरकार ने वहां की विधानसभा से सीएए के खिलाफ एक बिल पास किया है। केरल सरकार केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए सीएए कानून को अपने राज्य में लागू नहीं कराना चाहती है। इसको लेकर केरल सरकार और राज्यपाल के बीच पहले से ठनी हुई है।