newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala Unique Protest: सड़क में हुए गड्ढों को न पाटने पर युवक ने किया अनोखा विरोध, विधायक के सामने नहाया, देखिए Video

बता दें कि बीते दिनों यूपी के हरदोई के बघौली में भी सड़क के गड्ढों के खिलाफ लोगों ने अनोखे तरीके से विरोध जताते हुए उनमें धान के पौधे रोपे थे। ये गड्ढे बघौली-प्रतापनगर सड़क पर हो गए थे। इस सड़क की मरम्मत के लिए कस्बे के लोग काफी समय से कोशिश कर रहे थे।

मलप्पुरम। बारिश का मौसम है। जमकर पानी गिर रहा है। पानी गिरने से सड़कों को भी नुकसान हो रहा है। जगह जगह सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में गिरकर तमाम गाड़ी चला रहे लोग चोटिल भी होते हैं, लेकिन किसी भी शहर में नगर निकाय या अन्य सरकारी एजेंसियां बारिश के मौसम में हुए गड्ढों को पाटने का काम नहीं करती दिखतीं। इसी के खिलाफ केरल के मलप्पुरम में एक शख्स ने आवाज उठाई और अनोखे तरीके से गड्ढे न पाटे जाने का विरोध किया। उसके विरोध का वीडियो अब वायरल हो रहा है। खास बात ये भी है कि जब ये शख्स विरोध कर रहा था, तब वहां से स्थानीय विधायक भी जा रहे थे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क पर पानी भरे गड्ढे में नहा रहा है। फिर वो उसी में योग भी करता दिखता है। उसी दौरान विधायक का काफिला गुजरता है, तो युवक उनके सामने आ जाता है और अपने विरोध की वजह बताता है। विधायक इस पर अपनी कार से उतरते हैं और उससे बात करते हैं। युवक ने बाद में मीडिया को बताया कि हाइवे पर गड्ढों की वजह से तमाम हादसे हुए हैं। अफसरों के संज्ञान में लाने के लिए उसने अनोखे तौर पर विरोध करने की सोची। युवक ने बताया कि विधायक ने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही गड्ढों को ठीक कराया जाएगा।

hardoi protest against potholes

बता दें कि बीते दिनों यूपी के हरदोई के बघौली में भी सड़क के गड्ढों के खिलाफ लोगों ने अनोखे तरीके से विरोध जताते हुए उनमें धान के पौधे रोपे थे। ये गड्ढे बघौली-प्रतापनगर सड़क पर हो गए थे। इस सड़क की मरम्मत के लिए कस्बे के लोग काफी समय से कोशिश कर रहे थे, लेकिन पीडब्ल्यूडी उनकी बात नहीं सुन रही थी। जिसके बाद लोगों ने गड्ढों में धान रोपकर अपना विरोध जताया था। ये सड़क भी इतनी जर्जर हो चुकी थी कि जरा सी बारिश में ही इनमें पानी भर जाता था। लोगों के अनोखे विरोध के बाद सड़क ठीक कराई गई थी।