newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केरल विमान हादसा : को-पायलट अखिलेश कुमार के घर 10 दिन बाद आने वाली थी खुशियां, अब पसरा मातम

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एयर इंडिया विमान हादसा हुआ। जिसमें मरने वालों की संख्या 18 हो गई है और बढ़ने की संभावना भी है। इस दुर्घटना में विमान के पायलट और को-पायलट की भी जान चली गई।

नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एयर इंडिया विमान हादसा हुआ। जिसमें मरने वालों की संख्या 18 हो गई है और बढ़ने की संभावना भी है। हादसे वाली ये फ्लाइट वंदे भारत मिशन की थी। इस दुर्घटना में विमान के पायलट और को-पायलट की भी जान चली गई।

co pilot akhilesh

घर में आने वाली थी खुशियां

हादसे में जान गंवाने वाले विमान के को-पायलेट मथुरा निवासी अखिलेश कुमार भारद्वाज के घर पसर गया और उनके परिवार की खुशियां छीन लीं। अखिलेश की पत्नी मेघा गर्भवती हैं। 10 दिन बाद उनकी डिलीवरी होनी है। परिवार में खुशियां मनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले अखिलेश की मौत की खबर आ गई।

pilot akhilesh meghna

 

परिवार में मचा कोहराम

मथुरा के पोतरा कुंड निवासी 32 वर्षीय अखिलेश कुमार भारद्वाज उर्फ दीपक पुत्र तुलसीराम एयर इंडिया में को-पायलट थे। शुक्रवार को केरल के कोझिकोड स्थित करीपुर एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया विमान हादसे में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनका परिवार इस खबर पर अभी भी यकीन नहीं का पा रहे हैं।

pilot akhilesh home

पत्नी मेघा हैं गर्भवती

पायलट अखिलेश कुमार तीन भाइयों से सबसे बड़े थे। उनकी शादी मेघा से हुई थी। मेघा गर्भवती हैं। 10 दिन बाद डिलीवरी होनी है। इसे लेकर परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अखिलेश की मौत से खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। परिजनों ने अभी मेघा को पति की मौत की जानकारी नहीं दी है।