newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G 20 in India: दो दिनी जी-20 सम्मेलन हुआ समाप्त, जानें पीएम मोदी के समापन संबोधन की मुख्य बातें

ब्राजील के प्रधानमंत्री जी-20 की अध्यक्षता मिलने के मौके पर कहा कि, ‘.तकनीकी समूह और प्रारंभिक मंत्रिस्तरीय बैठकें हमारे देश के सभी पांच क्षेत्रों के कई शहरों में आयोजित की जाएंगी…नवंबर 2024 में रियो डी जनेरियो शिखर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत सम्मानित महसूस होगा

नई दिल्ली। हर्ष, उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में आयोजित दो दिनी जी-20 सम्मेलन का समापन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के साथ हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दो दिनी सम्मेलन को सार्थक और सफल बताया। इसके अलावा उन्होंने आगामी नवंबर माह में वर्चुअली भी बैठक बुलाई की बात कही है, जिसमें भी दुनियाभर के नेता शामिल होंगे । वहीं, अब अगले वर्ष ब्राजील में जी -20 का भव्य सम्मेलन होगा। पीएम मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील के प्रधानमंत्री को सौंप दी।

हालांकि, नवंबर माह तक अध्यक्षता की यह कमान भारत के पास ही रहेगी। बता दें कि दो दिनी सम्मेलन में दुनियाभर से आए देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसे आगामी दिनों में जमीन पर उतारने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में वर्तमान  में उठाए जाने वाले कदम हितकारी साबित होंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री ने अपने समापन संबोधन में कहा कि दो दिनी यह सम्मेलन सार्थक साबित हुआ है। जिसमें हमने अपनी पृथ्वी को परिवार का स्वरूप देने का विचार किया है। अब जल्द ही इस विचार को मूर्त रूप दिया जाएगा। जिसमें  दुनियाभर के आए देशों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के पास नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है। इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए और प्रस्ताव रखे। हमारा कर्तव्य है कि जो सुझाव हमें मिले हैं उनकी एक बार फिर समीक्षा की जाए ताकि उनकी प्रगति को कैसे गति दी जा सके। मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी 20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें। हम उस वर्चुअल सत्र में इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा कर सकते हैं…मुझे आशा है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे…इससे , मैं जी 20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करता हूं…”

उधर, ब्राजील के प्रधानमंत्री जी-20 की अध्यक्षता मिलने के मौके पर कहा कि, ‘.तकनीकी समूह और प्रारंभिक मंत्रिस्तरीय बैठकें हमारे देश के सभी पांच क्षेत्रों के कई शहरों में आयोजित की जाएंगी…नवंबर 2024 में रियो डी जनेरियो शिखर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत सम्मानित महसूस होगा…”  बहरहाल, अब आगामी दिनों में जी-20 की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर  सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।