newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: ‘खालिस्तान जिंदाबाद’, पार्क में अज्ञात शख्स ने लिखा ऐसा, मचा हड़कंप

Punjab: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हुए व्यापक किसान आंदोलन में भी खालिस्तानी एंगल सामने आ चुके थे। इसके बाद हुई हर छोटी बड़ी गतिविधियों में भी खालिस्तानी पहलू प्रकाश में आ चुके हैं। ध्यान रहे कि खालिस्तानी एक विभाजनकारी विचारधारा है, जिसके खिलाफ अगर आगामी दिनों में कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो इसके घातक परिणाम हो सकते हैं।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से खालिस्तानी मसले को लेकर सियासी गलियारों में जमकर बहस देखने को मिल रही है। हर मसले में खालिस्तानी एंगल निकलकर सामने आ रहे हैं। खासकर पंजाब से जुड़े हर मसले में खालिस्तानी एंगल सामने आ रहे हैं, जिसे लेकर व्यापक स्तर पर चिंता व्यक्त की जा रही है। इसी बीच एक ऐसी ही चिंतित करने वाली खबर प्रकाश में आई है। जिसके तार काफी लंबे होने के दावे किए जा रहे हैं। आपको बताते चलें कि पंजाब के फरीदकोर्ट स्थित पार्क में किसी अज्ञात शख्स द्वारा खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे लिखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस कृत्य को मामूली समझना खतरे से खाली नहीं होगा। फिलहाल स्थानीय पुलिस को उक्त प्रकरण से अवगत करा दिया गया है।

पंजाब: खुफिया एजेंसियों का खुलासा, खालिस्तानी झंडा फहराने के लिए लोगों उकसा  रहा सिख फॉर जस्टिस - MULTI AGENCY REPORT SIKH FOR JUSTICE GROUP TRYING TO  INCITE FARMERS TO RAISE ...

पुलिस की तरफ से ऐसा कृत्य करने वाले शख्स की तलाश जारी है। बता दें कि जिस तरह से सरेआम पार्क में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है, उसे गंभीरता से लेना अत्याधिक अनिवार्य है, अन्यथा इसकी भारी कीमत हमें आगामी दिनों में चुकानी पड़ सकती है। इससे पहले भी पंजाब से जुड़े कई प्रकरणों में खालिस्तानी पहलू उभरकर सामने आ चुके हैं।

मोंगा कमिश्नर दफ़्तर पर ख़ालिस्तानी झंडालहराने वाले लपेटे गए

विदित है कि बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हुए व्यापक किसान आंदोलन में भी खालिस्तानी एंगल सामने आ चुके थे। इसके बाद हुई हर छोटी बड़ी गतिविधियों में भी खालिस्तानी पहलू प्रकाश में आ चुके हैं। ध्यान रहे कि खालिस्तानी एक विभाजनकारी विचारधारा है, जिसके खिलाफ अगर आगामी दिनों में कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो इसके घातक परिणाम हो सकते हैं। फिलहाल तो उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेने के उपरांत जांच का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम