newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: कांग्रेस का होने वाला है बुरा हाल!, पूर्व सीएम हरीश रावत बोले- बस अब नहीं…

Uttarakhand: हाल ही में भारतीय जनता पार्टी और तमाम सीनियर लोगों के बीच धामी सीएम बनाने का साहसिक निर्णय लिया गया है। हरीश रावत ने कहा कि पांच साल उत्तराखंड के आगामी 75 साल को तय करने वाले होंगे। उन्होंने धामी से उम्मीद है कि वो अच्छा काम करेंगे।

नई दिल्ली। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के सदमे से कांग्रेस अभी उभरी नहीं थी कि पार्टी को एक के बाद एक कई बड़े झटके लग रहे हैं। एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कर्ण सिंह के बेटे और जम्मू कश्मीर के महाराजा रहे हरि सिंह के पोते विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा। सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। सिंह का कहना था कि पार्टी जमीनी हकीकत से बहुत दूर है। एक दिन पहले लगे झटके के बाद अब पार्टी को एक ओर झटका लग सकता है। क्या पूर्व सीएम हरीश रावत अब चुनावी राजनीति को अलविदा कहने जा रहे है ? इसका उन्होंने दृढ़ता के साथ संकेत दिए हैं।

HARISH RAVAT

रावत का कहना है, ‘अब बहुत चुनाव लड़ लिए। 55 साल से मैं ही तो हूं। अब मेरे बाकी साथियों की बांहे भी फड़फड़ा रहीं है।’ रावत ने आगे कहा कि ‘मेरे चुनाव लड़ते ही बहुत सारे छिपे, दबे-दुबके पशु-पक्षी-कीट-जीव सब बाहर निकल आते हैं और मुझे भभोड़ने लगते हैं।’ क्या हरीश रावत ने हथियार डाल दिए हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उनका कहना है कि वैसे तो ये उनके स्वभाव के विपरीत है। लेकिन सत्य तो सत्य ही है। अब हरीश रावत के इस बयान को विधानसभा चुनाव 2022 में मिली कांग्रेस की करारी हार से जोड़ा जा रहा है। संभावनाएं लगाई जा रही है कि जल्द ही हरीश रावत भी कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़ कर उसे अलविदा कह देंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी और तमाम सीनियर लोगों के बीच धामी सीएम बनाने का साहसिक निर्णय लिया गया है। हरीश रावत ने कहा कि पांच साल उत्तराखंड के आगामी 75 साल को तय करने वाले होंगे। उन्होंने धामी से उम्मीद है कि वो अच्छा काम करेंगे।