newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

S Jaishankar: खालिस्तानियों को एस. जयशंकर ने सुनाई खरी-खरी, कहा- राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं सहा जाएगा

S Jaishankar: बीते महीने लंदन में हुई घटना का जिक्र करते हुए  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि किसी भी कीमत पर नेशनल फ्लैग का अपमान नहीं सहा जाएगा और जो ऐसा करने की कोशिश करेगा,उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर वैश्विक मंच पर भारत देश को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं। भारत पर अपनी गंदी नजर रखने वालों को जयशंकर हमेशा खरी-खरी सुनाते आए हैं। जब भी पाक ने नापाक हरकत करने की कोशिश की तो संयुक्त राष्ट्र के मंच पर एस. जयशंकर ने खुली चेतावनी दी। इस बार एस. जयशंकर ने  अलगाववादी खालिस्तानी को आड़े हाथ लिया और खुले तौर पर उन्हें चेतावनी दी। विदेश मंत्री ने बीते महीने लंदन में हुई घटना का जिक्र किया।तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

s.jayshanakar1

भारत एक जिम्मेदार देश- जयशंकर

बीते महीने लंदन में हुई घटना का जिक्र करते हुए  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि किसी भी कीमत पर नेशनल फ्लैग का अपमान नहीं सहा जाएगा और जो ऐसा करने की कोशिश करेगा,उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। एस. जयशंकर ने कहा कि भारत वो देश नहीं है जो राष्ट्रीय ध्वज को नीचे उतार कर उसका अपमान बर्दाश्त कर ले..भारत एक दृढ़’ और जिम्मेदार देश है। बता दें कि लंदन में बीते महीने अलगाववादी खालिस्तानी ने इंडियन हाई कमीशन पर लहरा रहे राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर अपना झंडा लगाया था। जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने इंडियन हाई कमीशन की बिल्डिंग पर खालिस्तानी झंडे से भी ऊंचा झंडा फहराया था।

s.jaishankar

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं सहा जाएगा- जयशंकर

उन्होंने कहा कि बीते काफी महीनों से विदेशों में अलगाववादी गुट मिलकर भारत देश का अपमान कर रहे हैं।भारत अपमान सहने वालों में से नहीं है। इंडियन हाई कमीशन की बिल्डिंग पर पहले से भी बड़ा झंडा लगाना सभी खालिस्तानियों और ब्रिटेन वासियों के लिए जवाब है। इतना नहीं लंदन में घटी घटना के बाद भारतीय डिप्लोमेटिक ने यूके सरकार के सामने विरोध दर्ज किया और डिप्लोमेटिक मिशन की सुरक्षा को लेकर भी कड़ा विरोध दर्ज कराया।