newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBI Raid On Sisodia: मनीष सिसोदिया के दो कथित करीबियों को विदेश फरार कराने का बीजेपी का आरोप, 7 Points में जानिए सीबीआई छापों के बाद ताजा हाल

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति से राज्य के खजाने को लगी सैकड़ों करोड़ की चपत की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत देशभर में 21 जगह छापे मारे थे। इन छापों के बाद तमाम बातें सामने आ रही हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की नई शराब नीति से राज्य के खजाने को लगी सैकड़ों करोड़ की चपत की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत देशभर में 21 जगह छापे मारे थे। इन छापों के बाद तमाम बातें सामने आ रही हैं। अब हम आपको प्वॉइंट्स में बताते हैं कि इस मामले में अब तक क्या जानकारी मिली है।

-मनीष सिसोदिया के घर पर शुक्रवार को 14 घंटे तक सीबीआई की छापेमारी चली। इस दौरान सिसोदिया की कार तक की सीबीआई अफसरों ने तलाशी ली।

-सीबीआई के जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडिया को बताया कि अफसरों ने उनसे अच्छा व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि कुछ फाइल्स, मोबाइल और लैपटॉप सीबीआई ने जब्त किए हैं।

-सीबीआई की FIR के मुताबिक 16 आरोपियों में शामिल अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अरुण पांडेय दिल्ली के शराब व्यापारियों से कमीशन लेते थे और इसके बदले लाइसेंस मिलता था। आरोप है कि ये तीनों मनीष सिसोदिया के करीबी हैं।

-बीजेपी ने इस बीच इस मामले में एक और संगीन आरोप लगाया है। बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के साथ दो आरोपियों की फोटो जारी की है। पार्टी ने कहा है कि इन दोनों के साथ मिलकर सिसोदिया ने दिल्ली के खजाने को नई आबकारी नीति से चपत लगाई और आम आदमी पार्टी AAP के लिए पैसा जुटाया। बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ये आरोप भी लगाया कि इन दोनों आरोपियों को फरार कराकर विदेश भेज दिया गया है, ताकि मनीष सिसोदिया को बचाया जा सके। आरोप ये भी है कि दोनों के ये फोटो भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दिए गए हैं।

-मनीष सिसोदिया पर दो बड़े आरोप हैं। पहला ये कि नई आबकारी नीति से शराब बेचने वालों को 144.36 करोड़ का फायदा पहुंचाया गया। इस दौरान लाइसेंस फीस माफ कर दी। इसके अलावा आरोप है कि कैबिनेट को भरोसे में लिए बिना और दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर से फाइनल अप्रूवल न लेकर कई बड़े फैसले लिए। बीजेपी ने इस मामले में क्या आरोप लगाए, ये आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।

-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत बीजेपी के नेताओं ने ये सवाल पूछा है कि आखिर सीबीआई जांच का आदेश होने के बाद ही दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति वापस क्यों ली।

-उधर, मनीष सिसोदिया और आप के नेताओं का कहना है कि पहले भी कई बार उसके नेताओं पर छापे पड़ चुके हैं। तब भी कुछ नहीं मिला था और अब भी इन छापों से कुछ नहीं मिलने वाला है।