newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए कल होगी वोटिंग, जानिए किस सीट से मैदान में है कौन दिग्गज

तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए गुरुवार यानी कल वोटिंग होगी। तेलंगाना के गठन के बाद से लगातार 2 बार यहां के. चंद्रशेखर राव की बीआरएस (पहले टीआरएस) की सरकार है। इस बार भी चंद्रशेखर राव सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, उनको बीजेपी और कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है।

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए गुरुवार यानी कल वोटिंग होगी। तेलंगाना के गठन के बाद से लगातार 2 बार यहां के. चंद्रशेखर राव की बीआरएस (पहले टीआरएस) की सरकार है। पिछले यानी 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीआरएस को 88 सीटें मिली थीं। पार्टी को 47.4 फीसदी वोट हासिल हुए थे। कांग्रेस को 28.7 फीसदी वोटों के साथ 19 सीटें मिली थीं। एआईएमआईएम को 2.7 फीसदी वोटों संग 7, बीजेपी को 7.1 फीसदी वोटों से 1, टीडीपी को 3.5 फीसदी वोट के साथ 2 और अन्य को 2 सीटें हासिल हुई थीं।

k chandrashekhar rao

इससे पहले 2014 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में के. चंद्रशेखर राव की टीआरएस को 63 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। तब उसे 34.3 फीसदी वोट मिले थे। कांग्रेस को 2014 में तेलंगाना के 25.2 फीसदी वोटरों ने मत दिया था और 21 सीटों पर जीत दिलाई थी। टीडीपी को 14.7 फीसदी वोटों के साथ 15, एआईएमआईएम को 3.8 फीसदी  वोटों से 7, बीजेपी को 7.1 फीसदी वोट से 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। यानी बीजेपी 2018 में 2014 जितना ही वोट पाने के बाद 4 सीटें गंवा बैठी थी। इस बार चंद्रशेखर राव को बीजेपी और कांग्रेस से चुनौती मिल रही है। बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने तेलंगाना में जमकर रैलियां की हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि चंद्रशेखर राव यहां तीसरी बार सीएम बनते हैं, या उनको सत्ता गंवानी पड़ती है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे भी अन्य 4 राज्यों के साथ 3 दिसंबर को आएंगे।

chandrashekhar rao azharuddin t raja singh akbaruddin owaisi

अब आपको बताते हैं कि तेलंगाना में कौन सी सीटों पर कौन दिग्गज चुनाव लड़ रहा है। कामारेड्डी सीट से सीएम के. चंद्रशेखर राव मैदान में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी चुनाव समर में कूदे हैं। रेवंत रेड्डी पहले बीजेपी के साथ थे। गजवेल सीट से भी सीएम चंद्रशेखर राव ने परचा भरा है। यहां बीजेपी के ईटेला राजेंद्र उनको चुनौती दे रहे हैं। सिरसिला से सीएम के बेटे और राज्य के मंत्री केटी रामाराव के मुकाबले कांग्रेस के केके महेंद्र रेड्डी हैं। बोथ में बीजेपी के सोयम बापूराव, कोर्तला से बीजेपी के अरविंद धर्मपुरी, कोडांगल से कांग्रेस के ए. रेवंत रेड्डी, हजूरबाद से बीजेपी के ईटेला राजेंद्र मैदान में हैं। करीमनगर सीट से बीजेपी के फायरब्रांड नेता बंडी संजय कुमार किस्मत आजमा रहे हैं। जुबली हिल्स से पूर्व क्रिकेट मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाने का फैसला किया है। गोशामहल से बीजेपी के फायरब्रांड टी. राजा सिंह, चंद्रायनगुट्टा से एआईएमआईएम के अकबरुद्दीन ओवैसी, हुजूरनगर से कांग्रेस के उत्तम कुमार रेड्डी और मधिरा से मल्लू भट्टी विक्रमार्क की किस्मत का फैसला भी तेलंगाना के वोटर करेंगे।