newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kejriwal, Sisodia And Kavita: अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया और कविता के लिए आने वाले दिन अहम, शराब घोटाला मामले में अब ये करने जा रही ईडी

Kejriwal, Sisodia And Kavita: मनीष सिसोदिया 1 साल से भी ज्यादा वक्त से शराब घोटाला मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद हैं। अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा है। वहीं, शनिवार को कोर्ट ने के. कविता की भी ईडी रिमांड 26 मार्च तक बढ़ाने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली। आजकल दिल्ली के कथित शराब घोटाले की सियासत में गूंज है। अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष दल इस मामले में मोदी सरकार को घेर रहे हैं। वहीं, बीजेपी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर पलटवार कर रही है। इन सबके बीच अरविंद केजरीवाल, उनकी सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके मनीष सिसोदिया और बीआरएस की एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के लिए आने वाले दिन अहम होने जा रहे हैं।

MANISH SISODIA

मनीष सिसोदिया 1 साल से भी ज्यादा वक्त से शराब घोटाला मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद हैं। अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा है। वहीं, शनिवार को कोर्ट ने के. कविता की भी ईडी रिमांड 26 मार्च तक बढ़ाने का आदेश दिया है। अब खबर ये है कि ईडी तीनों नेताओं यानी शराब घोटाला के आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने वाली है। इस दौरान ईडी सभी सबूत सामने रखेगी और केजरीवाल, सिसोदिया और कविता के बयान दर्ज करने के साथ ही एक-दूसरे के जवाब का मिलान करेगी। ईडी ने आरोप लगाया है कि शराब घोटाला के 100 करोड़ रुपए के. कविता ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को दिए। इस रकम का इस्तेमाल गोवा के विधानसभा चुनाव में हुआ।

ईडी के सूत्रों के जरिए पहले खबर आ चुकी है कि आम आदमी पार्टी के टिकट पर गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशियों ने ईडी को बताया है कि उनको पार्टी की तरफ से प्रचार के लिए नकद रुपए दिए गए थे। इसी बयान को ईडी ने सबूतों में शामिल किया है। पीएमएलए यानी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत दिए गए बयान सबूत माने जाते हैं। तमाम और सबूत भी ईडी ने जुटाए हैं। उसने आम आदमी पार्टी को कंपनी जैसा माना है। जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग की रकम का इस्तेमाल किए जाने का आरोप जांच एजेंसी ने लगाया है।