newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Owaisi: मुरादाबाद में ओवैसी की हुई फजीहत, होटल वालोंं ने कमरा देने से कर दिया इनकार, ये थी वजह

Owaisi: तो हुआ यूं था कि आज ओवैसी मुरादाबाद जिले में उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनसभा प्रस्तावित की गई थी, लेकिन इससे पहले उन्हें दिल्ली किसी सियासी मसले की वजह से जाना था, लेकिन उन्होंने सोचा कि पहले मुरादाबाद में प्रस्तावित रैली संपन्न कर लिया जाए, इसके बाद आगे के सियासी रूपरेखा को जींवत करने के बारे में विचार किया जाए।

नई दिल्ली। हर मसले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने में मशगूल रहने वाले एआईएमआईएम के मुखिया ओवैसी के साथ एक ऐसा वाकया हो गया, जिसकी परिकल्पना उन्होंने शायद ही कभी की होगी…बस…फिर क्या…उनके साथ इस वाकये के बाद से इस पूरे माजरे की चर्चा सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि कई चर्चाई मंचों पर शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर हर मसले को लेकर खुल कर बोलने वाले लोगों ने इस वाकये पर भी अपनी राय देनी शुरू कर दी। हम आपको सब कुछ बताएंगे, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि आखिर आज ओवैसी के साथ ऐसा क्या हो गया कि पल भर में ही सोशल मीडिया की दुनिया गुलजार हो गई।

जानिए पूरे तफसील से पूरा माजरा

तो हुआ यूं था कि आज ओवैसी मुरादाबाद जिले में उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनसभा प्रस्तावित की गई थी, लेकिन इससे पहले उन्हें दिल्ली किसी सियासी मसले की वजह से जाना था, लेकिन उन्होंने सोचा कि पहले मुरादाबाद में प्रस्तावित रैली संपन्न कर लिया जाए, इसके बाद आगे के सियासी रूपरेखा को जींवत करने के बारे में विचार किया जाए। लिहाजा उन्होंने जनसभा में ठहरने के लिए होटल में कमरा बुक कराने गए, तो उन्हें साफ इनकार कर दिया। दरअसल, होटल के कर्मियों ने जैसे ही ओवैसी के पार्टी के नेताओं को होटल के बुक हुए कमरों के बारे में बताया तो हैरानी की बात यह थी कि उसमे ओवैसी का नाम उसमें शामिल नहीं था।

owesi

वहीं, होटल के प्रबंधक ने कहा कि, हम इस बात से वाकिफ थे कि राजनीतिज्ञों के लिए होटल में कमरा देना अपिहार्य है। लेकिन जब मुझे इसकी इजाजत मिल जाएगी तो कमरा दे दिया जाएगा। होटल के प्रबंधक ने कहा कि हम किसी व्यक्ति को विशेष को कमरा न देने के पक्षधर नहीं हैं। हर अपनी हर गतिविधियों को नियमों के अनरूप ही होते थे। वहीं, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के मंचों पर लोगों को ओवैसी को होटल में कमरा न मिलने की खबर मिती तो लोगों ने अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिए।