newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी से कांग्रेस सांसद केटीएस तुलसी की मुलाकात, भेंट में दी ‘रामायण ऑफ श्री गुरु गोबिंद जी’ की पहली कॉपी

The Ramayana of Shri Guru Gobind Singh Ji: पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है साथ ही उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की है। इस दौरान भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और भाजपा सांसद सोनल मानसिंह भी मौजूद रही।

नई दिल्ली। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बलजीत कौर तुलसी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी’ की पहली प्रति प्राप्त हुई है। वरिष्ठ वकील और कांग्रेस सांसद केटीएस तुलसी (KTS Tulsi) ने पीएम मोदी से मुलाकात करके उन्हें यह प्रति दी। पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है साथ ही उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की है। इस दौरान भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और भाजपा सांसद सोनल मानसिंह भी मौजूद रही। बता दें कि स्वर्गीय बलजीत कौर तुलसी कांग्रेस सांसद केटीएस तुलसी की मां हैं। बता दें कि इस पुस्तक का प्रकाशन IGNCA द्वारा किया गया है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऑडियो भी शेयर किया है।