newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohalla Clinic : लैब टेस्ट, दवाइयां सब फ्री हैं, लेकिन डॉक्टर नदारद, क्लीनिक पर लगा ताला, केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक की मरीजों ने खोली पोल

Mohalla Clinic : एक तरफ तो दिल्ली सरकार कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर चिंतित है। सभी स्वस्थ एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर है। दूसरे दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं ठप होती हुई नजर आ रही हैं ।

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जिन मोहल्ला क्लीनिक की बेहतरीन सेवाओं का दावा करती है वह कुछ जगह पर फेल होती नजर आ रही हैं। कई जगहों से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि मोहल्ला क्लीनिक बीमारियों का इलाज नहीं हो रहा है। लोग परिजनों को या किसी बीमार व्यक्ति को मोहल्ला क्लीनिक तक लेकर जाते हैं लेकिन जब मोहल्ला क्लीनिक को बंद पाते हैं तो दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा पर सवाल उठना लाजिमी है।

गौरतलब है कि एक तरफ तो दिल्ली सरकार कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर चिंतित है। सभी स्वस्थ एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर है। दूसरे दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं ठप होती हुई नजर आ रही हैं । स्वास्थ्य सेवा के नाम पर बहतरीन काम करने वाले मुख्य मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली के तमाम हॉस्पिटल और मोहल्ला में लोगो का मुफ्त इलाज व करीब 12 सौ से अधिक टेस्ट मुफ्त किये जा रहे है। लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं। अलीपुर इलाके में स्थित मोहल्ला क्लिनिक बंद होने की वजह से लोग परेशान हो रहे है।

वहां से जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से तीमारदार अपने मरीज को लेकर अलीपुर में स्थित शहीदी स्मारक में बने इस मोहल्ला क्लीनिक में पहुंचे। सुबह के 11:00 बजने के बाद भी इस मोहल्ला क्लीनिक में ना तो डॉक्टरों का पता और ना ही दवाइयों का पता। लेकिन बोर्ड पर यह जरूर लिखा है कि इस मोहल्ला क्लीनिक में निशुल्क टेस्ट किए जाते हैं और निशुल्क दवाई दी जाती हैं लेकिन इस प्रचंड सर्दी में लोग नजला, खासी , बुखार जुखाम की दवाइयां लेने के लिए ज्यादातर मोहल्ला क्लीनिक का रुख करते हैं परंतु मोहल्ला क्लीनिक बंद होने के चलते यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आपको बता दें कोविड-19 के नए वैरिंट को लेकर दिल्ली सरकार चिंतित है। ऐसे में नजला , खासी ,जुखाम , बुखार होते ही डॉक्टर से सलाह लेने व टेस्ट कराने की बात दिल्ली सरकार कह रही है। वही दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक समय पर ना खुलने व डॉक्टरों के ना होने की वजह से अब दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर ही सवालिया निशान खड़ा होने लगे हैं । जरूरत है इस महामारी के दौर में सभी मोहल्ला किलनिको को फिर से दुरुस्त करने की सख्त जरूरत है।