newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lakhimpur Case: क्राइम ब्रांच के सामने नहीं पेश आशीष मिश्रा, पुलिस ने जारी किया दूसरा नोटिस

Lakhimpur Case: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को एक नया नोटिस जारी कर 9 अक्टूबर को उनके सामने बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है कि आशीष मिश्रा को शुक्रवार को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था

नई दिल्ली।  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को एक नया नोटिस जारी कर 9 अक्टूबर को उनके सामने बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है कि आशीष मिश्रा को शुक्रवार को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। इस बार नोटिस में आशीष मिश्रा को चेतावनी भी दी गई है कि अगर वह शनिवार को पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरा नोटिस तब जारी किया गया है, जब राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मिश्रा शनिवार को पुलिस के सामने पेश होंगे।

बता दें कि लखीमपुर मामले में मुख्य आरोपी कहे जा रहे आशीष मिश्रा को आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन आशीष आज क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश नहीं हुआ है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आशीष के घर के बाहर नोटिस लगाकर सुबह 10 बजे तक हाजिर होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी आशीष का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बता दें कि FIR में आशीष मिश्रा का दर्ज किया गया है। लखीमपुर के तिकुनिया में जहां 4 किसानों की मौत हुई थी, उस घटना में आशीष को मुख्य आरोपी कहा जा रहा है। आशीष मिश्रा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है।

वहीं पुलिस ने मंत्री के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया था। आशीष मिश्रा को लेकर यूपी पुलिस ने बयान दिया था। जहां पुलिस ने बताया था कि पुलिस आशीष मिश्रा की तलाश कर रही है, उनसे मामले में पूछताछ की जानी है। यह बयान हैरान करने वाला इसलिए था क्योंकि इससे पहले तक आशीष मिश्रा लगातार मीडिया के सामने कई इंटरव्यू दे चुके थे। लेकिन अब वह अचानक से गायब हो गए हैं।

दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें आशीष पांडेय और लवकुश का नाम शामिल हैं, कहा जा रहा है कि यह दोनों ही आरोपी इस घटना में शामिल थे और घायल भी हुए थे। पुलिस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी से पूछताछ क्यों नहीं की गई।