नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को कोर्ट से राहत मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले (Land For Job Scam) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत कोर्ट पहुंचे थे। यहां मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों को निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है अब अगली तारीख पर इन्हें कोर्ट में पेश होना है।
#WATCH दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी और उनकी बेटी तथा राजद सांसद मीसा भारती जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। https://t.co/i4Cd2Y7VU5 pic.twitter.com/vsX2eouygP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2023
इधर इस मामले में BJP सांसद सुशील कुमार मोदी का भी बयान सामने आया है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार को लेकर कहा कि जांच एजेंसी CBI के पास सबूत जरूरी मात्रा में हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ये लोग कितना ही प्रयास क्यों न कर लें अब ये नहीं बच पाएंगे। इसके आगे सुशील कुमार मोदी ने ये भी कहा कि रेल मंत्री रहते वक्त नौकरी के बदले जितनी जमीनें हड़पी गई थी उनके दस्तावेज भी सीबीआई के हाथ लग चुके हैं। उस वक्त तो UPI सरकार से फायदा मिला हुआ था कि केस सामने नहीं आ पा रहा था लेकिन अब बच पाना मुश्किल है।
इसमें CBI के पास पुख्ता सबूत हैं जिसके आधार पर कार्रवाई हो रही है। नीतीश कुमार या फिर कोई और कितने भी प्रयास कर ले, अब लालू परिवार को नहीं बचा सकता है: BJP सांसद सुशील कुमार मोदी, दिल्ली
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2023
क्या है पूरा मामला
लालू यादव का परिवार जिस मामले में फंसा हुआ है वो 14 साल पुराना मामला है। ये मामला उस वक्त का है जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री होते हुए लोगों को नौकरी दिलाई। लालू यादव पर लगे आरोपों के तहत उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर जमीन अपने नाम करवाई। अब इसी मामले में बीते साल सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।
आज 15 मार्च 2023 को इसी लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव अपने पत्नी और बेटी के साथ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे जहां से उन्होंने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है। अब इस मामले में 29 मार्च को अगली सुनवाई होनी है।