newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद यादव समेत पत्नी और बेटी को राहत, निजी मुचलके पर मिली जमानत

Land For Job Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले (Land For Job Scam) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत कोर्ट पहुंचे थे। यहां मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों को निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।   

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को कोर्ट से राहत मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले (Land For Job Scam) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत कोर्ट पहुंचे थे। यहां मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों को निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है अब अगली तारीख पर इन्हें कोर्ट में पेश होना है।

इधर इस मामले में BJP सांसद सुशील कुमार मोदी का भी बयान सामने आया है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार को लेकर कहा कि जांच एजेंसी CBI के पास सबूत जरूरी मात्रा में हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ  कार्रवाई की जा रही है। ये लोग कितना ही प्रयास क्यों न कर लें अब ये नहीं बच पाएंगे। इसके आगे सुशील कुमार मोदी ने ये भी कहा कि रेल मंत्री रहते वक्त नौकरी के बदले जितनी जमीनें हड़पी गई थी उनके दस्तावेज भी सीबीआई के हाथ लग चुके हैं। उस वक्त तो UPI सरकार से फायदा मिला हुआ था कि केस सामने नहीं आ पा रहा था लेकिन अब बच पाना मुश्किल है।

क्या है पूरा मामला 

लालू यादव का परिवार जिस मामले में फंसा हुआ है वो 14 साल पुराना मामला है। ये मामला उस वक्त का है जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री होते हुए लोगों को नौकरी दिलाई। लालू यादव पर लगे आरोपों के तहत उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर जमीन अपने नाम करवाई। अब इसी मामले में बीते साल सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।

lalu yadav rabri devi misa bharti

आज 15 मार्च 2023 को इसी लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव अपने पत्नी और बेटी के साथ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे जहां से उन्होंने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है। अब इस मामले में 29 मार्च को अगली सुनवाई होनी है।