newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lalu Yadav तक जेल में मोबाइल कैसे पहुंची? इसको लेकर जेल अधीक्षक ने रिपोर्ट में बताई ये बात

Lalu Yadav: बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Election) के नतीजे आने के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था जोकि लालू प्रसाद यादव का बताया जा रहा था। इस ऑडियो में कथित तौर पर लालू पर आरोप लगे थे कि वो फोन करके बिहार की नीतीश सरकार(Nitish Government) को गिराने की कोशिश में लगे हैं।

नई दिल्ली। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों चारा घोटाले में जेल की सलाखों के पीछे हैं। जेल में उनके पास कथित तौर पर फोन पहुंचने को लेकर जांच जारी है। इसके बीच अब जानकारी सामने आई है कि होटवार जेल अधीक्षक, जोकि इसकी जांच कर रहे हैं, उन्होंने इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जेल अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट रांची के उपायुक्त को सौंपी है। लालू यादव तक मोबाइल पहुंचने को लेकर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा में तैनात जवानों की लापरवाही से ये संभव हुआ। वहीं बताया गया है कि इसमें लालू के सेवादारों की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था जोकि लालू प्रसाद यादव का बताया जा रहा था। इस ऑडियो में कथित तौर पर लालू पर आरोप लगे थे कि वो फोन करके बिहार की नीतीश सरकार को गिराने की कोशिश में लगे हैं।

lalu yadav

इस ऑडियो को लेकर भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सबसे पहले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर ऐसा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि वह बिहार सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। उनका आरोप था कि लालू जेल से ही फोन करके NDA विधायकों के दल-बदल कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद बीजेपी विधायक लल्लन पासवान भी सामने आए थे। बता दें कि लल्लन पासवान वहीं हैं जिन्होंने दावा किया था कि उन्हें ही लालू यादव का फोन आया था।

sushil modi

वहीं इस बात की खबर फैलने के बाद जीतन राम मांझी ने भी दावा किया था कि जेल से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने उन्हें भी फोन किया था। मांझी ने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर लालू ने जेल से ही दिया था। इतना ही नहीं उनकी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) पार्टी के सभी विधायकों को मंत्री बनाने का ऑफर भी दिया गया था।