newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kamalnath QR Code Poster: भोपाल में लगे कमलनाथ को ‘करप्शननाथ’ बताते हुए QR कोड वाले पोस्टर, स्कैन करते ही कांग्रेस पर भड़के लोग

Kamalnath QR Code Poster: बीजेपी की तरफ से इस पूरे मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई जिसमें कमलनाथ के कारनामों की पोल खोलते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “कमलनाथ जी, कहीं आप अपनी ही पार्टी के अंतरद्वंद्व और बेटों की लड़ाई का शिकार तो नहीं हो गए? जो आपके ‘करप्टनाथ’ के पोस्टर लगे! लेकिन आपने खीझकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगाने का प्रयास किया, यह मप्र के विकास का अपमान है।”

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के महिलाओं को लेकर विवादित बयानों की पोल खोलते हुए एक भोपाल में तमाम जगहों पर क्यूआर कोड से लैस कुछ पोस्टर लगाए गए हैं। इस कोड को स्कैन करने पर सीधे लोग एक यूट्यूब वीडियो पर पहुंच जाते हैं। जहां एक वीडियो दिखता है कि कैसे महिलाओं के अपमान में दोनों नेता आगे रहे हैं। मध्य प्रदेश विधासभा चुनाव से पहले एक बार फिर पोस्टर वॉर शुरू सियासी हवा को बेहद गर्म कर रहा है। दिनभर मध्यप्रदेश में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी #Paynath ट्रेंड करता रहा। वीडियो को देखने के बाद लोगों के बीच कांग्रेस के नेताओं को लेकर बेहद गुस्सा नजर आ रहा है। विशेष तौर पर इस पूरे मामले पर महिलाओं में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह द्वारा पूर्व में दिए गए महिला विरोधी बयानों को लेकर गुस्सा है।

kamalnath

भोपाल के पोस्टरों में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करने पर वीडियो खुलता है, जिसमें खासकर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी की महिला विरोधी बयानों का जिक्र किया गया है। इसमें कमलनाथ जी द्वारा कहे गए वक्तव्य की चर्चा हो रही है। जहां उन्होंने भाजपा नेत्री इमारती देवी को आइटम कहा था। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह जी के द्वारा कहे गए एक और बयान की चर्चा हुई है, जहां उन्होंने महिलाओं को टंच माल कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद उनकी उस समय उतनी आलोचना नहीं हुई थी जितनी आज हो रही है। लोग कमलनाथ के इस बयान को बेहद शर्मनाक बता रहे हैं। महिलाऐं खासकर उनके असंवेदनशील बयान को लेकर नाराजगी जता रही हैं।

kamalnath

इसके साथ ही वीडियो में कांग्रेस की महिला सम्मान योजना पर भी तमाम प्रश्न खड़े किए गए हैं। यूट्यूब पर जो वीडियो डाला गया है उसमें साफ़ तौर पर ये दर्शाया गया है कि एक तरफ तो प्रियंका गांधी ‘नारी हूं कुछ भी कर सकती हूं’ कहती हैं, इतना ही नहीं पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी नारी सम्मान का ढोंग करती है और दूसरी तरफ उसी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और कार्यकर्ता महिलाओं को लेकर ऐसी शर्मनाक सोच रखते हैं। इस वीडियो के जरिए ये भी जानकारी दी गई है कि कांग्रेस पार्टी ने किस तरह से नारी सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन की गोपनीय जानकारी को बाजार में बेच दिया है। इसके चलते बेटियों और महिलाओं के पास जाने कहां कहां से फोन पहुंच रहे है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कमलनाथ के ‘करप्शननाथ’ लिखे हुए पोस्टर भी जारी किए गए हैं जिनमें दो क्यूआर कोड दिए गए हैं। ये पोस्टर भी राजधानी के अलग अलग हिस्सों में कई स्थानों पर लगे हुए हैं।

आप भी देखिए बिना क्यूआर कोड स्कैन किए पूरा वीडियो…

इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार हमला बोलते हुए कमलनाथ को निशाने पर लिया है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर जोरदार हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा, “कांग्रेस में कुनबे की कलह अब कमलनाथ जी को ‘करप्शन नाथ’ बताने वाले पोस्टर के रूप में सामने आ रही है।”

इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से इस पूरे मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई जिसमें कमलनाथ के कारनामों की पोल खोलते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “कमलनाथ जी, कहीं आप अपनी ही पार्टी के अंतरद्वंद्व और बेटों की लड़ाई का शिकार तो नहीं हो गए? जो आपके ‘करप्टनाथ’ के पोस्टर लगे! लेकिन आपने खीझकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगाने का प्रयास किया, यह मप्र के विकास का अपमान है।”

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जो वीडियो क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद वायरल हो रहा है उसको लेकर लोगों ने भी ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.. कई यूजर्स ने अलग अलग तरीके से कमलनाथ के विरोध में अपनी प्रतिक्रिया दी है…

इसमें प्रोत्साहन राशि 51 हजार रुपए दी जानी थी कमलनाथ जी आपकी इस योजना का क्या हुआ?

कमलनाथ ने जो नारी सम्मान योजना बनाई थी उसका भी तो कुछ अता पता नहीं है सब झूठ है।

कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की महिलाओ का सम्मान और सुरक्षा कबाड़ के भाव बेच दिया

कमलनाथ जी मध्‍यप्रदेश में ये क्‍या हो रहा है आपकी पार्टी चुनाव के लिए इतना गिर सकती है ये सोचा नहीं था।

देख लो भाइयों…

मध्यप्रदेश में किसी भले-जिम्मेदार नागरिक ने जनहित में लुटेरों के सरगना के पोस्टर जारी किए हैं…

यही है कमलनाथ का नारी सम्मान ?

झूठे ढकोसलों और वादों के सिवा कुछ और भी दिया आज तक ?

पोस्टर को स्कैन करें और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का असली सच देखें और जनता को दिखाएं

वक़्त आ गया है जब कमलनाथ के सारे काले कारनामे सामने आए

किसानों को कई फसलों पर बोनस दिया जाएगा. कमलनाथ जी आपने ये वादा डेढ़ साल में पूरा क्यों नहीं किया…