newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के इस बयान पर भड़के नीतीश की पार्टी के नेता और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, बोले- ये सरासर झूठ

Rahul Gandhi: अब राहुल के बयान को राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश ने बेबुनियाद, अप्रमाणिक, अपुष्ट और झूठा बताया है। उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि मैं किसी व्यक्ति विशेष की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मैं अपने अनुभव के आधार पर कहना चाहूंगा कि यह नितांत असत्य, बेबुनियाद, आधारहीन है।

नई दिल्ली। इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैम्ब्रिज में अपने लेक्चर के दौरान जमकर केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार कर रहे हैं। कभी उन पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं, तो कभी विपक्षियों की आवाज को कुचलने का आरोप, तो कभी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप। उधर, बीजेपी ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि वो विदेशी धरती से देश को अपमानित कर रहे हैं। जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी देश का अपमान नहीं कर रहे हैं, बल्कि विपक्ष का नेता होने के नाते वो मौजूदा सरकार की खामियों को विश्व के समक्ष उजागर कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी द्वारा दिए गए लेक्चर को लेकर संसद में बहस करने की भी चुनौती दी है। जिसे लेकर अभी राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। वहीं बीते दिनों राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज में अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं। राहुल ने अपना हवाला देकर कहा कि कई बार बोलते समय उनका माइक बंद कर दिया गया, ताकि उनकी आवाज देशवासियों तक ना पहुंच सकें। इस तरह से राहुल ने बीजेपी पर विपक्षी दलों की आवाज को कुचलने का आरोप लगाया है।

उधर, अब राहुल के बयान को राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश ने बेबुनियाद, अप्रमाणिक, अपुष्ट और झूठा बताया है। उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि मैं किसी व्यक्ति विशेष की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मैं अपने अनुभव के आधार पर कहना चाहूंगा कि यह नितांत असत्य, बेबुनियाद, आधारहीन है। इससे बड़ा झूठ और कुछ नहीं हो सकता है। मैं पिछले 9 वर्षों से संसद में हूं और मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं कि इस तरह की बात ना मुझे कभी किसी से सुनने को मिली है और ना ही मेरी जानकारी में है।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संसद लोकतंत्र का जीवंत स्वरूप है। 1952 से जिन परंपराओं, जिन व्यवस्थाओं के तहत, संसद चलती रही, आज भी उन्हीं व्यवस्थाओं के तहत संसद चलती रहेगी, तो इस तरह की बात कम से कम मेरी जानकारी में नहीं है और जितना  मैं जानता हूं, इस तरह की बात तो नहीं कही है। इसलिए मैं यह कहना चाहूंगा कि इससे अप्रमाणिक और अपुष्ट बात कुछ और नहीं हो सकती है। बता दें कि राज्यसभा के उपसभापति का उक्त बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैम्ब्रिज में अपने लेक्चर के दौरान जमकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

rahul gandhi in london 1

राहुल ने पीएम मोदी पर न्यायपालिका को दबाव में रखने का आरोप लगाया है। लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया है। उधर, बीजेपी राहुल द्वारा दिए जा रहे इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे विदेशी धरती से देश का अपमान बता रही है।