newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,074 नए मामले आए सामने

Corona Update in India: इस समय देश और दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर झेल रहा है। हालांकि भारत में रिकवरी दर (Recovery rate) का प्रतिशत काफी ज्यादा है जो राहत की बात है। वहीं, इस बीच मगलंवार को सोमवार के मुकाबले कम मामले सामने आए है।

नई दिल्ली। इस समय देश और दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर झेल रहा है। हालांकि भारत में रिकवरी दर (Recovery rate) का प्रतिशत काफी ज्यादा है जो राहत की बात है। वहीं, इस बीच मगलंवार को सोमवार के मुकाबले कम मामले सामने आए है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,074 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 85,91,731 हो गई है।

Corona Virus

इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में 448 नई मौते हुई, जिसके साथ कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,27,059 हो गई है। साथ ही 4,408 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,05,265 रह गए हैं। वहीं, 42,033 नए डिस्चार्ज के साथ कुल ठीक हुए मामले 79,59,406 हो गए हैं।

विश्व में कोरोना के मामले 5.08 करोड़ के पार

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.08 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 1,262,370 तक पहुंच गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को दी।