newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar ASI Murder: नीतीश कुमार के राज में फिर बड़ी वारदात, बेगूसराय में शराब तस्कर ने कार से कुचलकर दारोगा की जान ली

बिहार में काफी समय से बदमाश सक्रिय हैं। ये बदमाश इतने बेखौफ हैं कि पुलिस पर भी हमला करते हैं। कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने बिहार में अवैध खनन रोकने पर दारोगा को ट्रैक्टर से कुचल दिया था। अन्य कई तरह के अपराध जैसे हत्या, लूट वगैरा भी बिहार में काफी देखे जा रहे हैं।

बेगूसराय। नीतीश कुमार के राज में एक और बड़ी वारदात बिहार में हुई है। बिहार के बेगूसराय में एक कार से कुचलकर दारोगा खामस चौधरी की हत्या कर दी गई। इस घटना में होमगार्ड का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। माना जा रहा है कि शराब माफिया ने दारोगा को कुचलकर मारा है। जिस कार से दारोगा को कुचलकर मारा गया, उसके मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि, पुलिस की एक टीम कार चालक की तलाश कर रही है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार के मुताबिक नावकोठी थाने की पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक ऑल्टो कार के जरिए तस्करी की शराब ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस की रात्रि गश्त टीम ने बूढ़ी गंडक पुल पर छतौना के पास बैरिकेडिंग की और वाहनों की जांच करने लगी। इसी दौरान एक ऑल्टो कार आती दिखी। इस कार को रोकने का इशारा पुलिस टीम ने किया।

कार चालक ने पुलिस टीम के इशारे को न मानते हुए गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। इस कार के चालक ने दारोगा खामस चौधरी और होमगार्ड के जवान को टक्कर मारकर गिरा दिया और उनके ऊपर से कार चढ़ा दी। दारोगा के सिर और पैरों में गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल होमगार्ड के जवान को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एसपी के मुताबिक दारोगा और होमगार्ड को कुचलने के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी बखरी के नेतृत्व में टीम बनाकर ऑल्टो चलाने वाले की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

bihar police

बिहार में काफी समय से बदमाश सक्रिय हैं। ये बदमाश इतने बेखौफ हैं कि पुलिस पर भी हमला करते हैं। कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने बिहार में अवैध खनन रोकने पर दारोगा को ट्रैक्टर से कुचल दिया था। अन्य कई तरह के अपराध जैसे हत्या, लूट वगैरा भी बिहार में काफी देखे जा रहे हैं। हालांकि, राज्य की सत्ता में बैठे सीएम नीतीश कुमार ने ये मानने से इनकार कर दिया था कि बिहार में कानून और व्यवस्था की हालत खराब है। नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में अपराध कम हो रहे हैं।