newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahant Narendra Giri: बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि को दी गई भू-समाधि, बलबीर गिरि ने की अंतिम क्रिया

Mahant Narendra Giri: गौरतलब हो कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का प्रयागराज के अल्लापुर स्थित श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में फंदे से लटका शव मिला था। महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर मंगलवार को आम जन के दर्शन के लिए मठ में रखा गया था।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत दीवंगत नरेन्द्र गिरि को भू समाधि दे दी गयी है। पोस्टमार्टम के बाद उनका शरीर बाघम्बरी गद्दी पर लाया गया। इस दौरान फूलों से सजे वाहन पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया। इसके बाद उनकी अन्तिम यात्रा शहर के मार्गों से होते हुए संगम पहुंची। वहां स्नान आदि कराने के बाद लेटे हुए हनुमान मंदिर के बाद फिर वापस मठ ले जाया गया। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंहत को समाधि दे दी गयी। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही। समाधि स्थल पर सभी साधु संत और महात्मा अखाड़ों की परंपरा के अनुरूप महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर पर जल, पुष्प, गुलाल का छिड़काव किया गया।

महंत नरेंद्र गिरि .

फूलों से सजे रथ पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के शव को लेकर निकाली गई यात्रा में महंत के अंतिम दर्शन के लिए संगम जाने वाले मार्गों पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग जगह-जगह फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से जुड़े सभी 13 अखाड़ों के महंत और महामंडलेश्वर मठ में मौजूद थे। पूर्व सांसद राम विलास वेदांती के अलावा हरि गिरि, रविंद्रपुरी महाराज और मौनी स्वामी सहित सैकड़ों साधु महात्मा यहां मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अंतिम यात्रा में शामिल थे। गौरतलब हो कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का प्रयागराज के अल्लापुर स्थित श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में फंदे से लटका शव मिला था। महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर मंगलवार को आम जन के दर्शन के लिए मठ में रखा गया था।

 अपडेट:

  • सभी साधु संत और महात्मा अखाड़ों की परंपरा के अनुरूप महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर पर समाधि स्थल पर जल, पुष्प, गुलाल का छिड़काव किया।
  • महंत नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दी जा रही है। इस दौरान तेज स्वर में मंत्रोच्चारण भी हो रहा है।
  • महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को बाघंबरी मठ ले आया गया है। जिसके बाद उन्हें भू-समाधि दी जा रही है। साधु-संतों को बड़ी संख्या में यहां मौजूद हैं।

samadhi

  • त्रिवेणी संगम पर नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को स्नान कराए जाने के बाद मठ में भू समाधि दी जाएगी। पंचक के बावजूद मठ में भू समाधि की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
  • पूरी हो गई भू-समाधि की तैयारी

giri

  • महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महंत नरेंद्र गिरि की दम घुटने से मौत की पुष्टि की गई है। कुछ ही देर में उन्हें भू समाधि दी जाएगी। शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि दम घुटने से ही उनकी मौत हुई है।

giri...

  • महंत नरेंद्र गिरि की मौत केउन्हें विदाई दी जानी है। ऐसे में उनके लिए भू-समाधि के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इसके साथ ही आनंद गिरि, आद्या तिवारी और अन्य आरोपियों से पुलिस की पूछताछ भी जारी है।

giri..

  • प्रयागराज में देश के कोने-कोने से बड़े-बड़े साधु संतों और मंडलाश्वर पहुंच रहे हैं।

महंत नरेंद्र गिरि

  • महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम प्रयागराज में पूरा किया गया। सुबह करीब 10 बजे पोस्टमॉर्टम पूरा हुआ। पोस्टमॉर्टम करीब दो घंटे तक चला। जिसके बाद नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को अस्पताल से ले जाया जाएगा और समाधि की प्रक्रिया पूरी होगी।