newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच तमिलनाडु में 31 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 अगस्त की आधी रात तक लॉकडाउन का बढ़ाया गया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी जाएगी, लेकिन रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू होगा।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कहर के बीच तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक 2 लाख 28 हजार केस आ चुके हैं। राज्य में कोरोना के 6,972 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2 लाख 28 हजार से अधिक हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 88 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी 3,659 हो गई है।

Tamil Naidu Corona

तमिलनाडु में बढ़ा लॉकडाउन

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने भी 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। वहीं, राज्य में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, जबकि बाकी दिनों में कुछ छूट मिलेगी।

हालांकि, तमिलनाडु में 1 लाख 67 हजार लोग रिकवर भी हो चुके हैं। वहीं करीब 58 हजार ऐक्टिव केस हैं। राजभवन में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। यहां 31 अगस्त की रात 12 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

इसके साथ ही देश में गुरुवार को पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अब तक 15 लाख 83 हजार 792 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। एक दिन में पहली बार कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं।