newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parneet Kaur : मोदी के नेत‍ृत्व में ही देश और हमारे बच्चे सुरक्षित, भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परनीत कौर का बड़ा बयान

Parneet Kaur : परनीत कौर पंजाब की पटियाला सीट से चार बार कांग्रेस की सांसद रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी के काम और नीति को देख कर और विकसित भारत का जो कार्यक्रम चल रहा है उससे प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रही हूं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी नेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी। इसी क्रम में अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं। आपको बता दें कि काफी समय से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह परनीत जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं।

परनीत कौर पंजाब की ‘शाही सीट’ मानी जाने वाली पटियाला से चार बार कांग्रेस की सांसद रही हैं। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि ‘मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं। पिछले 25 साल से मैंने लोकतंत्र के लिए काम किया है। मैं मोदी जी के काम और नीति को देख कर और विकसित भारत का जो कार्यक्रम चल रहा है उससे प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रही हूं। मोदी जी के नेतृत्व में ही हम अपने बच्चों और देश को सुरक्षित रख सकते हैं। मैं मोदी जी नड्डा जी और बीजेपी का धन्यवाद देती हूं। पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर परनीत कौर ने कहा कि यह भाजपा पर निर्भर है।

 आपको बता दें कि फरवरी 2023 में परनीत को अपने पति कैप्टन अमरिंदर का समर्थन करने के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। कैप्टन ने 18 सितंबर 2021 को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए और साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी बीजेपी में विलय कर दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह के पिता महाराजा यादवेंद्र सिंह पटियाला रियासत के अंतिम राजा थे। राज परिवार ताल्लुक रखने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय सेना में भी सेवाएं दी और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भी लड़े। 1980 के दशक में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कहने पर अमरिंदर सिंह ने राजनीति में कदम रखा था।