newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election 2024 Second Phase: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा, जानिए शाम 5 बजे तक कहां कितने पड़े वोट

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates In Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान का आज दूसरा चरण है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जा रहे हैं। पहला चरण 19 अप्रैल को हो चुका है। अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। वोटों की गिनती 4 जून को कराई जाएगी।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान का आज दूसरा चरण था। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जा रहे हैं। पहला चरण 19 अप्रैल को हो चुका है। अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। वोटों की गिनती 4 जून को कराई जाएगी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 88 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया गया। इनमें असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 8, मणिपुर की 1, राजस्थान की 13, त्रिपुरा की 1, यूपी की 8, पश्चिम बंगाल की 3 और जम्मू-कश्मीर की 1 लोकसभा सीट हैं। मध्यप्रदेश के बैतूल में अब 7 मई को मतदान होगा। यहां बीएसपी प्रत्याशी का निधन हो गया था। यहां जानिए शाम 5 बजे तक के सभी अपडेट्स।

-लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक असम में 70.66 फीसदी, बिहार में 53.03फीसदी, छत्तीसगढ़ में 72.13फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 67.22फीसदी, कर्नाटक में 63.90फीसदी, केरल में 63.97 फीसदी, मध्य प्रदेश में 54.42फीसदी, महाराष्ट्र में 53.51फीसदी, मणिपुर में 76.06फीसदी, राजस्थान में 59.19फीसदी, त्रिपुरा में 76.23 फीसदी, यूपी में 52.64फीसदी और पश्चिम बंगाल में 71.84फीसदी वोटिंग हुई है।

-दोपहर की कड़ी गर्मी में 13 राज्यों में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। 88 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक की वोटिंग का आंकड़ा आ चुका है। त्रिपुरा में 54.47, मणिपुर में 54.26, छत्तीसगढ़ में 53.09, पश्चिम बंगाल में 47.29, असम में 46.31, जम्मू-कश्मीर में 42.88, राजस्थान में 40.39, केरल में 39.26, मध्यप्रदेश में 38.96, कर्नाटक में 38.23, यूपी में 35.73, बिहार में 33.80 और महाराष्ट्र में 31.77 फीसदी वोट पड़ चुके थे। इससे लगता है कि सभी जगह जबरदस्त वोटिंग हो रही है।

-11 बजे तक मतदान का आंकड़ा आ चुका है। त्रिपुरा में 36.42 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 35.47 फीसदी, मणिपुर में 33.22 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 31.25 फीसदी, मध्यप्रदेश में 28.15 फीसदी, असम में 27.43 फीसदी, राजस्थान में 26.84 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 26.61 फीसदी, केरल में 25.61 फीसदी, यूपी में 24.31 फीसदी, कर्नाटक में 22.34 फीसदी, बिहार में 21.68 फीसदी और महाराष्ट्र में 18.83 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी।

-इसरो चीफ एस. सोमनाथ ने तिरुवनंतपुरम में वोट डाला।

-4.8 करोड़ रुपए बरामद होने पर चिक्कबल्लापुर में बीजेपी प्रत्याशी के. सुधाकर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस ने सुधाकर पर वोटरों को प्रभावित करने के लिए घूस देने का आरोप लगाया है।

-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लोगों में पीएम मोदी के कामकाज को लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा कि 4 जून को एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है।

-अमरोहा के एक पोलिंग स्टेशन में मोबाइल के साथ प्रवेश कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली की पुलिस से बहस हो गई।

-लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई राज्यों में वोटर उत्साह में दिख रहे हैं। देखिए सुबह 9 बजे तक राज्यों में कितने फीसदी मतदान हुआ है।

-पश्चिम बंगाल के बालूरघाट में बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। दोनों में जमकर बहस हुई।

-वोट डालने के बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत क्या बोले, सुनिए।

-कर्नाटक की वरुणा सीट के एक मतदान केंद्र पर स्थानीय पोशाक में चुनाव अधिकारी दिखे।

-बेंगलुरु साउथ से बीजेपी के तेजस्वी सूर्या ने वोट डालने से पहले घर पर पूजा की।

-तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर ने अपना वोट डाला।

-राहुल गांधी ने लोगों से वोट की अपील करते हुए क्या कहा, ये पढ़िए।

– लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोगों का काफी उत्साह दिख रहा है। महाराष्ट्र के अमरावती में एक दूल्हा अपने शादी के जोड़े में वोट डालने पहुंचा।

-राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में अपना वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद क्या कहा ये सुनिए।

-बिहार की पूर्णिया सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है। यहां कांग्रेस-आरजेडी की संयुक्त प्रत्याशी बीमा भारती के खिलाफ कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी ताल ठोक दी है। पप्पू यादव ने क्या कहा सुनिए।

-पीएम नरेंद्र मोदी ने आम लोगों से बड़ी तादाद में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। मोदी ने अलग-अलग भाषाओं में मतदान की अपील अपने एक्स अकाउंट पर की है।

-बेंगलुरु में सुधा मूर्ति ने अपना वोट डाला। उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की।

-मणिपुर के उखरुल आउटर स्थित मतदान केंद्र में 94 साल की बुजुर्ग महिला मतदान करने आईं।

-जम्मू-कश्मीर में भी वोटरों में मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है।

-केरल के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार लगी देखी गई।

-मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए वोटरों की सुविधा के वास्ते क्या क्या कदम उठाए गए हैं।

-जहां मतदान कराया जा रहा है, वहां सभी तरह की तैयारियां चल रही हैं।

-दूसरे चरण के मतदान के लिए वोटरों को उत्साहित करने के वास्ते सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन महापात्र ने पुरी के समुद्र तट पर बालू से ये कलाकृति बनाई।

-दूसरे चरण का मतदान 1.67 लाख पोलिंग स्टेशन पर कराया जाएगा। दूसरे चरण में 16 करोड़ मतदाता अपना सांसद चुनेंगे।

इन सीटों से किस्मत आजमा रहे हैं दिग्गज उम्मीदवार

-लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई सीटों पर दिग्गज उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे हैं। केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और सीपीआई की एनी राजा के बीच मुकाबला है। यहां से बीजेपी के के. सुरेंद्रन भी मैदान में हैं।

-छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी के संतोष पांडेय में मुकाबला है। बीएसपी ने यहां देवलाल सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है।

-कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट पर जेडीएस के नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस के वेंकटरमण गौड़ा हैं।

-केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस के शशि थरूर की टक्कर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से होनी है। यहां सीपीआई से पी. रवींद्रन और बीएसपी से एडवोकेट राजेंद्रन भी चुनाव मैदान में हैं।

-राजस्थान की जोधपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीएसपी की मंजू मेघवाल और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा की टक्कर होनी है।

-कोटा सीट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मैदान में हैं। कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल, बीएसपी के धनराज यादव उनको चुनौती दे रहे हैं।

-यूपी की गौतमबुद्धनगर सीट से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा, सपा के डॉ. महेंद्र सिंह नागर, बीएसपी के राजेंद्र सिंह सोलंकी की टक्कर होगी।

-केरल की अट्टिंगल सीट पर केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन, कांग्रेस के अडूर प्रकाश और सीपीएम के एडवोकेट वी. जॉय के साथ बीएसपी से एडवोकेट सुरभि एस. चुनावी मैदान में हैं।

-राजस्थान की झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से बीजेपी की नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, कांग्रेस की उर्मिला जैन और बीएसपी के चंद्र सिंह किराड़ में टक्कर है।

-राजस्थान की जालौर सीट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। उनके मुकाबले बीजेपी के लुंबाराम खड़े हैं।

-यूपी की मथुरा सीट पर बीजेपी की हेमामालिनी फिर चुनाव लड़ रही हैं। हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस के मुकेश धनगर और बीएसपी के सुरेश सिंह हैं।

-मेरठ सीट से रामायण सीरियल के ‘राम’ यानी अरुण गोविल को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने सपा की सुनीता वर्मा और बीएसपी के देवव्रत कुमार त्यागी ताल ठोक रहे हैं।

-कर्नाटक की मैसुरु सीट से राजा यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार बीजेपी प्रत्याशी हैं। उनके मुकाबले कांग्रेस के एम. लक्ष्मण उतरे हैं।

-बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी के तेजस्वी सूर्या, कांग्रेस की सौम्या रेड्डी चुनाव मैदान में हैं।

-वहीं, बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर आरजेडी की बीमा भारती चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला निर्दलीय के तौर पर उतरे कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कर रहे हैं। बीएसपी से अरुण दास भी पूर्णिया सीट से मैदान में हैं।