नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान का आज दूसरा चरण था। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जा रहे हैं। पहला चरण 19 अप्रैल को हो चुका है। अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। वोटों की गिनती 4 जून को कराई जाएगी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 88 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया गया। इनमें असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 8, मणिपुर की 1, राजस्थान की 13, त्रिपुरा की 1, यूपी की 8, पश्चिम बंगाल की 3 और जम्मू-कश्मीर की 1 लोकसभा सीट हैं। मध्यप्रदेश के बैतूल में अब 7 मई को मतदान होगा। यहां बीएसपी प्रत्याशी का निधन हो गया था। यहां जानिए शाम 5 बजे तक के सभी अपडेट्स।
-लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक असम में 70.66 फीसदी, बिहार में 53.03फीसदी, छत्तीसगढ़ में 72.13फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 67.22फीसदी, कर्नाटक में 63.90फीसदी, केरल में 63.97 फीसदी, मध्य प्रदेश में 54.42फीसदी, महाराष्ट्र में 53.51फीसदी, मणिपुर में 76.06फीसदी, राजस्थान में 59.19फीसदी, त्रिपुरा में 76.23 फीसदी, यूपी में 52.64फीसदी और पश्चिम बंगाल में 71.84फीसदी वोटिंग हुई है।
-दोपहर की कड़ी गर्मी में 13 राज्यों में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। 88 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक की वोटिंग का आंकड़ा आ चुका है। त्रिपुरा में 54.47, मणिपुर में 54.26, छत्तीसगढ़ में 53.09, पश्चिम बंगाल में 47.29, असम में 46.31, जम्मू-कश्मीर में 42.88, राजस्थान में 40.39, केरल में 39.26, मध्यप्रदेश में 38.96, कर्नाटक में 38.23, यूपी में 35.73, बिहार में 33.80 और महाराष्ट्र में 31.77 फीसदी वोट पड़ चुके थे। इससे लगता है कि सभी जगह जबरदस्त वोटिंग हो रही है।
-11 बजे तक मतदान का आंकड़ा आ चुका है। त्रिपुरा में 36.42 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 35.47 फीसदी, मणिपुर में 33.22 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 31.25 फीसदी, मध्यप्रदेश में 28.15 फीसदी, असम में 27.43 फीसदी, राजस्थान में 26.84 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 26.61 फीसदी, केरल में 25.61 फीसदी, यूपी में 24.31 फीसदी, कर्नाटक में 22.34 फीसदी, बिहार में 21.68 फीसदी और महाराष्ट्र में 18.83 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी।
-इसरो चीफ एस. सोमनाथ ने तिरुवनंतपुरम में वोट डाला।
#WATCH | ISRO chief S Somanath queues up along with other votes at a polling station in Thiruvananthapuram in Kerala #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/AbHmBnKXVd
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-4.8 करोड़ रुपए बरामद होने पर चिक्कबल्लापुर में बीजेपी प्रत्याशी के. सुधाकर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस ने सुधाकर पर वोटरों को प्रभावित करने के लिए घूस देने का आरोप लगाया है।
The FST (Flying Surveillance Team) of Chikkaballapura seized cash worth 4.8 Crores. An FIR also has been lodged by the SST team of Chikkaballapura Constituency against K Sudhakar, BJP Candidate on 25.04.2024 at Madanayakanahally Police Station. pic.twitter.com/2SzX35ibB9
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लोगों में पीएम मोदी के कामकाज को लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा कि 4 जून को एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है।
#WATCH | Lucknow: On second phase of #LokSabhaElections2024, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “…The excitement within the country and the enthusiasm and optimism among the people for the work of PM Modi in 10 years – going by that we can say that people are blessing the… pic.twitter.com/jVKbIhX6bk
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-अमरोहा के एक पोलिंग स्टेशन में मोबाइल के साथ प्रवेश कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली की पुलिस से बहस हो गई।
-लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई राज्यों में वोटर उत्साह में दिख रहे हैं। देखिए सुबह 9 बजे तक राज्यों में कितने फीसदी मतदान हुआ है।
#LokSabhaElections2024 | Voter turnout till 9 am for phase 2 of polling:
Maharashtra records the lowest with 7.45%
Tripura records the highest with 16.65% pic.twitter.com/RfSN8an2Vq— ANI (@ANI) April 26, 2024
-पश्चिम बंगाल के बालूरघाट में बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। दोनों में जमकर बहस हुई।
#WATCH | Altercation between West Bengal BJP chief and Lok Sabha candidate from Balurghat, Sukanta Majumdar and TMC workers in Balurghat. Majumdar alleges that a large number of TMC workers are present at a polling booth. Slogans of “Go back” pointed at Majumdar also heard.… pic.twitter.com/ucUUtQYpb9
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-वोट डालने के बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत क्या बोले, सुनिए।
#WATCH | Jodhpur: Former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, “It is just sad that where is democracy heading? What the Prime Minister has said…he analysed and he himself was mocked…I don’t want to get into what he said about ‘mangalsutra’, election has to be fought on the basis… pic.twitter.com/UYMRanOy4n
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-कर्नाटक की वरुणा सीट के एक मतदान केंद्र पर स्थानीय पोशाक में चुनाव अधिकारी दिखे।
Polling staff in traditional attire to welcome voters at a polling station in Varuna constituency in Karnataka on the 2nd phase of #GeneralElections2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv#GoVote #IVote4Sure
📸 @ceo_karnataka pic.twitter.com/0Fn760cq8t
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 26, 2024
-बेंगलुरु साउथ से बीजेपी के तेजस्वी सूर्या ने वोट डालने से पहले घर पर पूजा की।
#WATCH | Karnataka: BJP candidate from Bengaluru South constituency Tejasvi Surya offers prayers at his residence ahead of casting his vote for the Lok Sabha polls.
Congress has fielded Sowmya Reddy opposite Tejasvi Surya in the Bengaluru South constituency.
Karnataka is voting… pic.twitter.com/QYukivlRWQ
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर ने अपना वोट डाला।
#WATCH | Kerala: Congress MP and candidate from Thiruvananthapuram, Shashi Tharoor queues up outside a polling booth in the constituency as he awaits his turn to cast his vote.
He is up against BJP candidate and Union Minister Rajeev Chandrasekar here. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/rDWluYHA95
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-राहुल गांधी ने लोगों से वोट की अपील करते हुए क्या कहा, ये पढ़िए।
मेरे प्यारे देशवासियों!
देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है।
आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की।
इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2024
– लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोगों का काफी उत्साह दिख रहा है। महाराष्ट्र के अमरावती में एक दूल्हा अपने शादी के जोड़े में वोट डालने पहुंचा।
#WATCH | A groom arrives at his designated polling station in the Vadarpura area of Amravati to cast his vote in the Lok Sabha elections in Maharashtra
8 parliamentary constituencies are voting in the second phase of Lok Sabha polls in the state pic.twitter.com/DSoSznF1Uj
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में अपना वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद क्या कहा ये सुनिए।
#WATCH | Jhalawar, Rajasthan: BJP leader Vasundhara Raje says, “The country wants development, this is why BJP will form the government again and PM Narendra Modi will win a third term. Jhalawar MP Dushyant Singh has been receiving good support… I believe he will create history… pic.twitter.com/y3DUeg8hJm
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-बिहार की पूर्णिया सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है। यहां कांग्रेस-आरजेडी की संयुक्त प्रत्याशी बीमा भारती के खिलाफ कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी ताल ठोक दी है। पप्पू यादव ने क्या कहा सुनिए।
#WATCH | Purnea, Bihar: Independent candidate from Purnea, Pappu Yadav says, “…I contested elections like a son and I am their son, I received their blessings. People used to have my political murder. I was pressured, Police hassled me and my vehicle was also impounded,… pic.twitter.com/ybry3xUeov
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-पीएम नरेंद्र मोदी ने आम लोगों से बड़ी तादाद में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। मोदी ने अलग-अलग भाषाओं में मतदान की अपील अपने एक्स अकाउंट पर की है।
लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2024
-बेंगलुरु में सुधा मूर्ति ने अपना वोट डाला। उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की।
#WATCH | Author and philanthropist Sudha Murty casts her votes in Lok Sabha elections in Bengaluru
“I want to tell everyone- don’t sit at home, come out and vote, choose your leader. I always feel that urban people vote less as compared to those in rural areas. I request… pic.twitter.com/bl7NGqx0Gu
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-मणिपुर के उखरुल आउटर स्थित मतदान केंद्र में 94 साल की बुजुर्ग महिला मतदान करने आईं।
#WATCH | A 94-year-old woman arrives to cast vote in Ukhrul Outer Manipur.
Voting for 13 Assembly segments under Outer Manipur seat will be held in the second phase today. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/QrPuk8Kk4r
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-जम्मू-कश्मीर में भी वोटरों में मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है।
#WATCH | Long queue of voters at a polling station in Jammu as voting starts at 7am in UT of Jammu & Kashmir
The UT has 5 parliamentary constituencies of which one votes today in the second phase of Lok Sabha polls pic.twitter.com/Vm0brB6LmF
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-केरल के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार लगी देखी गई।
#WATCH | Polling to begin at 7am across all 20 constituencies in Kerala in the second phase of Lok Sabha polls
Visuals from Pinarayi in Kannur pic.twitter.com/xhhumFqr2b
— ANI (@ANI) April 26, 2024
#WATCH | NDA candidate from Thrissur Suresh Gopi, and other voters begin to queue at a polling station in Thrissur as Kerala votes on all 20 parliamentary constituencies in Lok Sabha polls today pic.twitter.com/UP2eODUgDc
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए वोटरों की सुविधा के वास्ते क्या क्या कदम उठाए गए हैं।
#WATCH | #LokSabhaElections2024 | CEC Rajiv Kumar says, “…We have been preparing for the last 2 years. The arrangements are in place at all the booths…All arrangements have been made for the voters including drinking water, fans…The voters need to come out and… pic.twitter.com/8tE9yqTnZq
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-जहां मतदान कराया जा रहा है, वहां सभी तरह की तैयारियां चल रही हैं।
#WATCH | West Bengal: Preparations underway at polling booth number 23/99 (Patlaybash Community Hall) in Darjeeling ahead of the second phase of polling today.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/73pD7ReT0t
— ANI (@ANI) April 26, 2024
#WATCH | Karnataka: Preparations underway at polling booth number 60,61,62,63 at Govt Primary School, Nagashetty Halli in Bengaluru North constituency ahead of the second phase of polling today.
Karnataka is set to witness the 18th Lok Sabha elections in two phases, i.e. on… pic.twitter.com/yjoYtdeaNH
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-दूसरे चरण के मतदान के लिए वोटरों को उत्साहित करने के वास्ते सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन महापात्र ने पुरी के समुद्र तट पर बालू से ये कलाकृति बनाई।
#WATCH | Odisha: Sand artist Sudarsan Pattnaik made a sand sculpture with the message ‘My Vote My Duty’ at Puri Beach to create awareness ahead of the second phase of voting for the 18th Lok Sabha elections scheduled for today. pic.twitter.com/W5HZcCUKI9
— ANI (@ANI) April 25, 2024
-दूसरे चरण का मतदान 1.67 लाख पोलिंग स्टेशन पर कराया जाएगा। दूसरे चरण में 16 करोड़ मतदाता अपना सांसद चुनेंगे।
इन सीटों से किस्मत आजमा रहे हैं दिग्गज उम्मीदवार
-लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई सीटों पर दिग्गज उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे हैं। केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और सीपीआई की एनी राजा के बीच मुकाबला है। यहां से बीजेपी के के. सुरेंद्रन भी मैदान में हैं।
-छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी के संतोष पांडेय में मुकाबला है। बीएसपी ने यहां देवलाल सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है।
-कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट पर जेडीएस के नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस के वेंकटरमण गौड़ा हैं।
-केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस के शशि थरूर की टक्कर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से होनी है। यहां सीपीआई से पी. रवींद्रन और बीएसपी से एडवोकेट राजेंद्रन भी चुनाव मैदान में हैं।
-राजस्थान की जोधपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीएसपी की मंजू मेघवाल और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा की टक्कर होनी है।
-कोटा सीट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मैदान में हैं। कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल, बीएसपी के धनराज यादव उनको चुनौती दे रहे हैं।
-यूपी की गौतमबुद्धनगर सीट से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा, सपा के डॉ. महेंद्र सिंह नागर, बीएसपी के राजेंद्र सिंह सोलंकी की टक्कर होगी।
-केरल की अट्टिंगल सीट पर केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन, कांग्रेस के अडूर प्रकाश और सीपीएम के एडवोकेट वी. जॉय के साथ बीएसपी से एडवोकेट सुरभि एस. चुनावी मैदान में हैं।
-राजस्थान की झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से बीजेपी की नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, कांग्रेस की उर्मिला जैन और बीएसपी के चंद्र सिंह किराड़ में टक्कर है।
-राजस्थान की जालौर सीट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। उनके मुकाबले बीजेपी के लुंबाराम खड़े हैं।
-यूपी की मथुरा सीट पर बीजेपी की हेमामालिनी फिर चुनाव लड़ रही हैं। हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस के मुकेश धनगर और बीएसपी के सुरेश सिंह हैं।
-मेरठ सीट से रामायण सीरियल के ‘राम’ यानी अरुण गोविल को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने सपा की सुनीता वर्मा और बीएसपी के देवव्रत कुमार त्यागी ताल ठोक रहे हैं।
-कर्नाटक की मैसुरु सीट से राजा यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार बीजेपी प्रत्याशी हैं। उनके मुकाबले कांग्रेस के एम. लक्ष्मण उतरे हैं।
-बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी के तेजस्वी सूर्या, कांग्रेस की सौम्या रेड्डी चुनाव मैदान में हैं।
-वहीं, बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर आरजेडी की बीमा भारती चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला निर्दलीय के तौर पर उतरे कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कर रहे हैं। बीएसपी से अरुण दास भी पूर्णिया सीट से मैदान में हैं।