newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Low-dose immunotherapy: कैंसर मरीजों के लिए वरदान बनी लॉ डोज इम्यूनोथेरेपी, अब सिर्फ 20-25 हजार में करा सकते हैं इलाज

Low-dose immunotherapy: जयपुर में इंटरनेशनल ब्रेस्ट कैंसर एंड प्रेसीजन ऑकोलॉजी कॉन्फ्रेंस चल रही है जिसमें देश के जाने माने  कैंसर रोग विशेषज्ञ पहुंचे। इस दौरान सभी ने कैंसर के महंगे इलाज का तोड़ निकाला गया।

नई दिल्ली। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज अगर समय रहते न किया जाए तो जानलेवा हो सकता है लेकिन हर किसी शख्स के लिए कैंसर का इलाज करवा पाना भी बहुत मुश्किल है। हमारे देश में कैंसर का इलाज बहुत महंगा है लेकिन हमारे देश के  कैंसर रोग विशेषज्ञ ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। हाल ही में सभी विशेषज्ञ ने दावा किया है कि अब कैंसर का इलाज सिर्फ 20 से 25 हजार रुपए में हो सकता है। ये खबर सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है।

150 मरीजों पर किया शोध

दरअसल पिंक सिटी जयपुर में इंटरनेशनल ब्रेस्ट कैंसर एंड प्रेसीजन ऑकोलॉजी कॉन्फ्रेंस चल रही है जिसमें देश के जाने माने  कैंसर रोग विशेषज्ञ पहुंचे। इस दौरान सभी ने कैंसर के महंगे इलाज का तोड़ निकाला गया। विशेषज्ञ ने इस बात का दावा किया कि उपचार में लॉ डोज इम्यूनोथेरेपी ने इलाज का खर्चा काफी हद तक कम कर दिया है। उन्होंने बताया कि पहले जिस इलाज को करने में 2 से 2.50 लाख रुपए तक का खर्चा आ रहा था, अब उसी इलाज में  20 से 25 हजार रुपए खर्च हो रहे हैं। माना जा रहा है कि खर्चे में 90 फीसदी की कमी आई है। अब जो मरीज कैंसर का इलाज महंगे होने की वजह से नहीं करवा पा रहे थे, वो अब कम दामों में अच्छा इलाज पा सकेंगे। बता दें कि कैंसर से लड़ने वाली तकनीक लॉ डोज इम्यूनोथेरेपी को टाटा कैंसर सेंटर ने ईजाद किया है।

ऐसे कम हुआ दवा का खर्चा

मरीजों पर इस तकनीक का सकारात्मक रिजल्ट देखा जा रहा है। इस तकनीक को इजात करने वाले टाटा कैंसर सेंटर के हेड डॉ. कुमार प्रभाष ने बताया कि कैंसर के महंगे इलाज को कम करने के लिए हमने डॉक्टर्स के साथ मिलकर रिसर्च की है। जिस तकनीक का इस्तेमाल 150 मरीजों पर किया गया। परीक्षण सफल रहा और कैंसर के मरीजों की  सेहत में बेहतर सुधार देखा गया। सबसे अच्छी बात की इलाज का खर्च 10 फीसदी ही रहा। उन्होंने आगे बताया कि हमारे देश में इम्यूनोथेरेपी की दवाएं काफी महंगी है और यही वजह है कि मरीज दवाएं ले नहीं पाते। इस समस्या से निपटने के लिए हमने लॉ डोज इम्यूनोथेरेपी पर रिसर्च किया और रिजल्ट आपके सामने है।