newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी जानकारी, बताया इस तरह से कोरोना को हराया

Coronavirus: आपको बता दें कि 29 सितंबर को वेकैंया नायडू की कोरोना जांच रिपोर्ट (Corona Test Report) पॉजिटिव आई थी। सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने मात दे दी है। इस जानलेवा वायरस को मात देने के बाद उपराष्ट्रपति नायडू ने मंगलवार को कहा कि उम्र और कुछ चिकित्सा समस्याओं के बावजूद कोविड-19 को मात दिया, क्योंकि उन्होंने शारीरिक तंदुरुस्ती, मानसिक दृढ़ता पर ध्यान दिया और केवल देसी खाना खाया। आपको बता दें कि 29 सितंबर को वेकैंया नायडू की कोरोना जांच रिपोर्ट (Corona Test Report) पॉजिटिव आई थी। सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। 71 वर्षीय उपराष्ट्रपति को संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था और वह होम आइसोलेशन में थे। उनकी पत्नी उषा भी संक्रमण मुक्त हो गई हैं।

Venkaiah Naidu

उन्होंने लिखा, ‘इसी तरह, मुझे यह जानकर खुशी है कि राज्यसभा सचिवालय के 136 कर्मचारी जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे अब ठीक हो चुके हैं। इनमें से 127 कार्यालय आ रहे हैं और बाकी घर से काम कर रहे हैं।’

Vice President M Venkaiah Naidu

उपराष्ट्रपति ने लिखा, ‘मेरा पूरा विश्वास है कि मेरी उम्र और मधुमेह जैसी चिकित्सा समस्या के बावजूद, मैं अपनी शारीरिक तंदुरुस्ती, मानसिक दृढ़ता, नियमित व्यायाम-जैसे टहलना और योग और इसके साथ ही केवल देसी खाने की वजह से कोविड-19 से उबर पाया।’