newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: रामदेव के बयानों पर अब IMA उत्तरांचल सख्त, CM तीरथ सिंह को लिखी चिट्ठी, कार्रवाई की मांग की

Uttarakhand: पत्र में कहा गया है कि बाबा रादमेव के अपमानजनक बयान ने कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहे डॉक्टर्स के मनोबल को तोड़ने के साथ ही उनमें गुस्सा पैदा किया है, जो पूरी निष्ठा के साथ इस कठिन समय में काम कर रहे हैं।

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव (baba ramdev) इन दिनों विवादों में घिर गए है। दरअसल रामदेव का एक वीडियो ट्विटर पर काफी शेयर हो रहा है, जिसमें बाबा रामदेव कथित रूप से एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ बोलते दिखे। इस बीच अब मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उत्तरांचल स्टेट ब्रांच ने बाबा रामदेव के एलोपैथिक मेडिकल प्रोफेशन, एलोपैथी चिकित्सा के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) को पत्र लिखा है। सीएम रावत को लिखे गए पत्र में बाबा रामदेव के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई की उम्मीद की गई है।

Swami Ramdev

पत्र में कहा गया है कि बाबा रादमेव के अपमानजनक बयान ने कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहे डॉक्टर्स के मनोबल को तोड़ने के साथ ही उनमें गुस्सा पैदा किया है, जो पूरी निष्ठा के साथ इस कठिन समय में काम कर रहे हैं।

इससे पहले स्वामी रामदेव ने अपने 25 सवालों की लिस्ट में डॉक्टरों और दवा कंपनियों से थायरायड, ऑर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा और हेपेटाइटिस जैसे बीमारियों के लिए दवाओं के बारे में सवाल पूछे। साथ ही उन्होंने पूछा कि एलोपैथी को शुरू हुए 200 साल हो जाने के बाद जिस तरह टीबी और चेचक जैसी बीमारियों के स्थाई समाधान ढूंढ लिए गए, उसी तरह लिवर संबंधी रोग के उपाय क्यों नहीं ढूंढे जा सके। बाबा रामदेव ने दवा कंपनियों से पूछा कि आंखों का चश्मा उतारने और हीयरिंग एड हट जाने का कोई पूर्ण इलाज हो तो बताएं।