newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh CM Face: मुख्यमंत्री पद को लेकर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- मैं CM …

BJP CM Face in Madhya Pradesh: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने आगे कहा, मैं ज्योतिष नहीं हूं..सीटों का नंबर कभी नहीं देता..लेकिन पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार जनता के आशीर्वाद से ही बनने जा रही है। जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के नागरिक के रूप में है..विकास और प्रगति के सफर को सुनिश्चित करने का ही है.. मुझे पूर्ण विश्वास है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार पूर्ण रूप से एक नई विकास और प्रगति की उड़ान पर सुनिश्चित ले जाएगी।”

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। लोग वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने साफ कर दिया कि वो सीएम पद की रेस में नहीं है।

सिंधिया ने कहा, आज प्रजातंत्र और लोकतंत्र का उत्सव है…मतदान सबसे बड़ा कार्य, प्रजातंत्र में नागरिक का होता है.. आज उस मतदान करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ..मुझे पूर्ण विश्वास है प्रदेश की जनता, अपना भाविष्य, अपना विकास, अपनी प्रगति सुरक्षित और निरंतर रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ इस चुनाव में जिताएगी। और 3 दिसंबर को पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने आगे कहा, मैं ज्योतिष नहीं हूं..सीटों का नंबर कभी नहीं देता..लेकिन पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार जनता के आशीर्वाद से ही बनने जा रही है। जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के नागरिक के रूप में है..विकास और प्रगति के सफर को सुनिश्चित करने का ही है.. मुझे पूर्ण विश्वास है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार पूर्ण रूप से एक नई विकास और प्रगति की उड़ान पर सुनिश्चित ले जाएगी।”

सीएम पद की दावेदारी पर उन्होंने कहा, मैं सीएम की रेस में नहीं हूं। ना कभी था और ना आज हूं..ये रेस कुर्सी का नहीं है ये रेस विकास और प्रगति का है.. ये रेस जनता के विश्वास को सुनिश्चित रखने का है.. कुर्सी की रेस कांग्रेस पार्टी में है।

बता दें कि राजनीति के जानकारों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शिवराज सिंह के विकल्प के तौर पर सीएम फेस के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय का नाम चर्चा में है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सिंधिया का नाम भी मुख्यमंत्री पद की रेस में था। लेकिन उन्होंने वोटिंग के बाद आज स्पष्ट कर दिया कि वो सीएम की रेस में नहीं है।