newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ग्वालियर : उप चुनाव से पहले दलित वोट बैंक को लेकर गरमाई सियासत, सिंधिया समर्थक की गाड़ी पर पथराव

ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के हुरावली इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दलित छात्र की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इस घटना की जानकारी लगने पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उप चुनाव से पहले ही दलित वोट बैंक को लेकर सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। दलित युवक की मौत के बाद मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस हमले में मुन्नालाल गोयल की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई और उन्हें सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।

Munnalal Goyal's car

घटना में घायल होने के बाद मुन्नालाल गोयल बीजेपी के दफ्तर पहुंचे और प्रेस कांफ्रेंस कर अपने ऊपर हुए हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। इस मामले को लेकर मुन्नलाल लाल का सीधा आरोप है कि अनुसूचित जाति वर्ग के वोट पाने के लिए कांग्रेस इस तरह के अनैतिक रास्ते अपना रही है। मुन्नालाल ने कहा कि मुझे जान का खतरा है, विरोधी मुझए जान से भी मार सकते हैं।

Munnalal Goyal

हालांकि कांग्रेस ने मुन्नालाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए खुद को इस घटना से अलग कर लिया। इस हमले को लेकर कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि, “हमारी विचारधारा गांधीवादी है और हम हिंसा में भरोसा नहीं रखते। मुन्नालाल से जनता खफा है इसलिए यह घटना हुई है।”

Munnalal Goyal pic

दरअसल ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के हुरावली इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दलित छात्र की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इस घटना की जानकारी लगने पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे, लेकिन तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने मुन्नालाल की गाड़ी पर अचानक से हमला कर दिया। इस हमले में मुन्नालाल ने खुद को जैसे-तैसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई और बीजेपी और मुन्नालाल गोयल ने हमले के लिए सीधा आरोप कांग्रेस पर लगा दिया।