newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: महाराष्ट्र में अभी संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लेकिन बढ़ेगी पाबंदियां : उद्धव ठाकरे

Maharashtra Corona: महाराष्ट्र में कोरोना के हालात को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में कोरोना अब कंट्रोल से बाहर है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना के हालात को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राज्य के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में कोरोना अब कंट्रोल से बाहर है। ऐसे में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। परीक्षाओं को आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि, कोरोना के हालात को लेकर राज्य के तमाम दलों के नेताओं से बात की, लेकिन अब विचार विमर्श करने का समय जा चुका है। राज्य के अस्पतालों में भारी दबाव है। हमने स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार से और ऑक्सीजन की मांग की है।

अपडेट-

महाराष्ट्र में लोकल और बस सेवाएं नहीं बंद होंगी।

महाराष्ट्र में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी और ई-कॉमर्स सेवा, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।

महाराष्ट्र में कल शाम से धारा 144 लागू हो जाएगी।

जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं रहेंगी बंद। यातायात के साधन नहीं बंद होंगे।

पूरे राज्य में अगले 15 दिन तक बिना जरुरत आवागमन पर रहेगी रोक। जरूरी काम न होने पर घर से बाहर ना निकले

महाराष्ट्र में सख्त कदम उठाने का वक्त आ गया है। कल रात  8 बजे से कोरोना के नए नियम लागू होंगे

हम पीएम मोदी जी से उद्योगों में मदद की मांग करते हैं।

राज्य में आज 60,212 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

हम अपने हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को लगातार अपग्रेड कर रहे हैं लेकिन दबाव की स्थिति हैं। मेडिकल ऑक्सीजन, बेड की कमी है और रेमेडिसविर की मांग भी बढ़ गई है।

CORONAVIRUS

बता दें कि मुंबई में कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं शहर में करोना के 7898 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई में डबलिंग रेट 38 दिन है और फिलहाल 970 इमारतें सील हैं।