newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

President Ramnath Kovind Birthday: 76 साल के हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, PM मोदी-CM योगी समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई

President Ramnath Kovind Birthday: भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बाद 25 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति बने कोविंद के जन्मदिन के मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है। देश के प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind)आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बाद 25 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद के जन्मदिन के मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। उन्होंने अपने विनम्र व्यक्तित्व के कारण पूरे देश को अपना दीवाना बना लिया है। समाज के गरीब और हाशिए के वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान अनुकरणीय है। वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।”

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसे लेकर ट्वीट कर लिखा, “जन सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध, भारत के प्रथम नागरिक माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्ध व सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूं।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “माननीय राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं लम्बी उम्र की कामना करता हूँ।”

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, “राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। देश के हर वर्ग के कल्याण और समाज में समता व समरसता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता प्रेरणीय है। आपके ज्ञान व अनुभव से देश को निरंतर लाभ मिला है। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा, “उनकी बुद्धिमत्ता, बुद्धि और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान के लिए हर कोई उनकी प्रशंसा करता है। उनके व्यापक अनुभव से राष्ट्र लाभान्वित हुआ है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं।”