newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra : अनिल देशमुख पर फडणवीस का प्रहार, शरद पवार को भी लिया लपेटे में, कहा- राष्ट्रीय नेता के मुंह से कहलवाई गई गलत बातें

Devendra Fadanvis Press Conference: फडणवीस(Devendra Fadanvis) ने कहा कि, “ट्रांसफर का रैकेट कमिश्नर ऑफ इंटेलिजेंस ने पकड़ा, पकड़ने से पहले DG और ACS होम की अनुमति ली और मुख्यमंत्री तक रिपोर्ट पहुंचाई। अब तक रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की गई।

मुंबई। NCP प्रमुख शरद पवार ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के सपोर्ट में कहा था कि, “अनिल देशमुख पर लगे आरोपों में दम नहीं है। उन्होंने कहा था कि पूर्व कमिश्नर के पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि फरवरी महीने में उन्हें कुछ अधिकारियों से गृह मंत्री के फलां निर्देशों की जानकारी मिली थी, 5 से 15 फरवरी तक देशमुख कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती ​थे।” शरद पवार के इस बयान के बाद से भाजपा पूरे जोर से NCP और महाराष्ट्र सरकार हमलावर हुई है। भाजपा का कहना है कि शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में जो जानकारी दी, वो गलत है, अनिल देशमुख आइसोलेशन में नहीं थे, वो लगातार अधिकारियों से मिल रहे थे।

NCP chief Sharad Pawar

बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अनिल देशमुख के मामले पर महाराष्ट्र सरकार और NCP पर हमला बोलते हुए कहा कि, “कल आदरणीय पवार साहब को सही ब्रीफिंग नहीं दी गई थी, एक राष्ट्रीय नेता के मुंह से गलत बातें कहलवाई गईं। 15 से 27 फरवरी के बीच गृह मंत्री जो होम क्वारंटीन थे, वो आइसोलेशन में नहीं थे। कई लोग उनसे मिले।”

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एंटीलिया मामले में कई बातें सामने आई हैं, जो हैरान कर देने वाली हैं। देवेंद्र फडणवीस ने दावा करते हुए कहा कि पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, अनिल देशमुख 17 फरवरी को सहयाद्री गेस्ट हाउस में थे और 24 फरवरी को वो अपने घर से मंत्रालय पहुंचे थे।

Devendra Fadanvees

इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का एक रैकेट चल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहने पर ऐसी खबरें सामने आई थीं और हमारी सरकार ने इसका सख्ती से निपटारा किया था। फडणवीस ने दावा किया कि उनके पास फोन कॉल रिकॉर्डिंग है, जो साफ करता है कि इससे जुड़ी कई जानकारियां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास पहले से थीं।

Devendra Fadanvees PC

फडणवीस ने कहा कि, “ट्रांसफर का रैकेट कमिश्नर ऑफ इंटेलिजेंस ने पकड़ा, पकड़ने से पहले DG और ACS होम की अनुमति ली और मुख्यमंत्री तक रिपोर्ट पहुंचाई। अब तक रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की गई। मैंने आज दिल्ली में गृह सचिव से मिलने का समय मांगा है, मैं CBI से जांच कराने की मांग करूंगा।”