newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: युवक ने दो साल तक मेहनत कर पूरा किया अपना सपना, वही बन गया उसकी मौत का कारण

Maharashtra: क्या हो जब कोई सपना किसी की मौत का कारण ही बन जाए। सपना पूरा तो हो लेकिन उसे पूरा होता देखने से पहले ही मौत हो जाए। कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र के स्माइल शेख साथ जिन्होंने अपना सपना पूरा करने के लिए कई दिनों तक मेहनत की। लेकिन वही सपना उसकी मौत का कारण बन गया।

नई दिल्ली। बढ़ती उम्र के साथ समझदार होने पर हर इंसान अपना एक सपना बना लेता हैं, जिसे पूरा करने में ही वह अपनी आगे की जिंदगी में मेहनत करता है। जब तक सपना पूरा नहीं हो जाता शख्स का प्रयत्न करता रहा है। अपनी सपना पूरा होता देख जितनी खुशी होती है, उसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता। लेकिन क्या हो जब कोई सपना किसी की मौत का कारण ही बन जाए। सपना पूरा तो हो लेकिन उसे पूरा होता देखने से पहले ही मौत हो जाए। कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र के स्माइल शेख साथ जिन्होंने अपना सपना पूरा करने के लिए कई दिनों तक मेहनत की। लेकिन वही सपना उसकी मौत का कारण बन गया।

दरअसल इस्‍माइल शेख इब्राहिम अपने भाई की वेल्डिंग वर्कशॉप में स्‍टील और एल्‍युमिनियम शीट्स का काम करत था। जिसके बार उसके मन में अपने गांव को अंतरराष्‍ट्रीय पहचान दिलाने का ख्याल आया। वह अलमारी, कूलर और घर के बाकी सामान बनाने में एक्‍सपर्ट हो चुका था। फिर 24 साल के इस्‍माइल के दिमाग में अपने गांव के लिए एक हेलिकॉप्‍टर बनाने का ख्याल आया। जिसकी प्रेरणा उसे ‘3 इडियट्स’ फिल्‍म के किरदार ‘रैंचो’ से मिली थी।

यूट्यूब पर वीडियोज और इंटरनेट पर डिजाइन की जानकारी हासिल की। हेलिकॉप्‍टर बनाने में दो साल लगा दिए। अक्‍सर ट्रायल में उड़ाकर गांववालों को दिखाता तो वह हैरान हो जाते थे। लेकिन हेलिकॉप्टर बनाने के बाद जब उसने हेलिकॉप्‍टर में बैठकर इंजन स्‍टार्ट किया तो ब्‍लेड्स छिटक गए। एक रोटर ब्‍लेड आकर इस्‍माइल की गर्दन तक आ पहुंचा और उसकी गर्दन कट गई। जिस वजह मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिस सपने को साकार करने के लिए इस्‍माइल ने दो साल दिए, उसी ने स्माइल की जिंदगी छीन ली।

इस्‍माइल ने अपनी इस मशीन का नाम ‘मुन्‍ना हेलिकॉप्‍टर’ रखा था। वहीं उसे मुन्‍ना निकनेम दिया था। वहीं इस हेलिकॉप्‍टर का ट्रायल देखने जो लोग जमा हुए थे वह हैरान रह गए। जिनमें से कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया था। यह हादसा कैमरे में कैद भी हुआ, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुए।

वहीं इस मामले में इस्‍माइल के दोस्‍त हरीश ने बताया कि “वह हेलिकॉप्‍टर की फंक्‍शनिंग को अक्‍सर टेस्‍ट करता था। जमीन से 5 फीट ऊपर तक हेलिकॉप्‍टर उड़ा चुका था। वह हेलिकॉप्टर का आखिरी ट्रायल कर रहा था। वह हर बार टेस्टिंग में हेलमेट और हेडफोन पहनता था, मगर उस दिन उसने कुछ नहीं पहना।”