newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Makar Sankranti: CM योगी ने प्रदेशवासियों की दी शुभकामनाएं, बताया इस वजह से मनाई जाती है मकर संक्रांति

Makar Sankranti 2021: देशभर में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने भी पीठाधीश्वर के रूप में गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर परंपरागत रूप से मनाई जाने वाली मकर संक्रांति की शुरुआत की।

नई दिल्ली। देशभर में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी पीठाधीश्वर के रूप में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर परंपरागत रूप से मनाई जाने वाली मकर संक्रांति की शुरुआत की। खिचड़ी चढ़ाने के बाद मंदिर के भ्रमण पर निकले सीएम योगी ने लोगों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं भी दी।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को ये भी बताया कि आखिर मकर संक्रांति क्यों मनाई जाती है। सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि  मकर संक्रांति का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों अर्थ बताया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति भगवान सूर्य की उपासना का पर्व है। देश के अंदर अलग-अलग क्षेत्र और नामों में यह पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पवित्र नदियों में स्नान कर भगवान सूर्य नरायण को अर्क देते है। उसके बाद दान आदि की क्रियाओं को संपन्न करता है।

इस दौरान सीएम ने मकर संक्रांति से शुरू हो रहे कल्पवास के बारे में बताया और गोरखपुर में हो रहे खिचड़ी भोग पर भी बोले। सीएम योगी ने गुरुवार को ब्रह्ममुहुर्त में गोरक्षपीठाधीश्वर में मकर संक्रांति पर परंपरागत रूप से पूजन अर्चन किया। इसके बाद गोरक्षपीठ एवं नेपाल नरेश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई।

CM Yogi Adityanath

परंपरानुसार नेपाल राजपरिवार से गोरखनाथ मंदिर में हर साल चढ़ाने के लिए खिचड़ी आती है। फिर आमजन के खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। इसी के साथ सवा महीना तक चलने वाले गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेला का शुभारंभ किया गया।