newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tamil nadu: कमल हासन को बड़ा झटका, BJP में शमिल हुए मक्कल निधि के संस्थापक महासचिव अरुणाचलम

Tamil nadu: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister and BJP leader Prakash Javadekar) की उपस्थिति में कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम के नेता ए अरुणाचलम (A Arunachalam ) भाजपा में शामिल हो गए हैं।

नई दिल्ली। मक्कल निधि मय्यम (Makkal Needhi Maiam) के संस्थापक कमल हासन को शुक्रवार को झटका लगा है। दरअसल तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister and BJP leader Prakash Javadekar) की उपस्थिति में कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम के नेता ए अरुणाचलम (A Arunachalam ) भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्हें जावड़ेकर ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि मक्कल निधि मय्यम अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी है।

A. Arunachalam

बता दें कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले अरुणाचलम का भाजपा में आना कमल हासन के लिए एक झटका है। अरुणाचलम मक्कल निधि के संस्थापक महासचिव थे। पार्टी शुरू होने के बाद से ही वह हासन की काफी मदद किया करते थे।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष एल.मुरुगन ने पार्टी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।