newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia Bungalow: ‘पहले विभाग और अब बंगला..’, जेल में बंद सिसोदिया का सरकारी आवास आतिशी को मिला

Manish Sisodia Bungalow: डिप्टी सीएम के पद से सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया था। उनका जो सरकारी बंगला था वो अब पीडब्ल्यूडी के पास जमा हो जाएगा। फिर PWD उस आवास को नए मंत्री को आंवटित करेगा। बता दें कि सिसोदिया के सारे विभाग आतिशी को दिए गए हैं।

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक सिसोदिया जोरदार झटके लगते जा रहे है। पहले मंत्री और अब सरकारी बंगला भी उनसे ले लिया गया है। मनीष सिसोदिया का सरकारी आवास नई शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना को एलॉट कर दिया गया है। बता दें कि शराब घोटाले में फंसे सिसोदिया के  जेल जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद आतिशी मार्लेना को केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का नई शिक्षा मंत्री बनाया था।

डिप्टी सीएम के पद से सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया था। उनका जो सरकारी बंगला था वो अब पीडब्ल्यूडी के पास जमा हो जाएगा। फिर PWD उस आवास को नए मंत्री को आंवटित करेगा। बता दें कि सिसोदिया के सारे विभाग आतिशी को दिए गए हैं। ऐसे में मनीष सिसोदिया का एबी 17 मथुरा रोड वाला सरकारी आवास उनको दिया जाएगा। बता दें कि केजरीवाल सरकार में आतिशी मार्लेना पहली महिला मंत्री है। साल 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आतिशी ने कालकाजी से चुनाव लड़ा और विधायक बनीं।

आतिशी को सिसोदिया का बंगला एलॉट किए जाने के बाद भाजपा ने दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर वार किया है। दिल्ली भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लिखा, ”जेल में बंद मनीष सिसोदिया से केजरीवाल ने सिर्फ 15 दिनों में पूरी तरह किनारा कर लिया है। सिसोदिया का बंगला आतिशी मार्लेना को आवंटित कर दिया। उनकी मां, पत्नी और बच्चे कहां जायेंगे ??”