
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी घोटाले के चलते करीब 3 महीने के बाद 7 दिन के लिए जेल से आज बाहर आए हैं। इस दौरान वो अपने परिवार से मिलेंगे। उन्हें 8 घंटे के लिए अंतरिम जमानत मिली है। जमानत पर वो दिल्ली पुलिस की निगरानी में रहेंगे। अभी तक मीडिया में जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पत्नी से मिलने के लिए 10 बजे से 5 बजे तक का समय मुकर्रर किया है। खबरों के अनुसार उनकी पत्नी की तबियत इन दिनों बेहद खराब चल रही है, जिसके चलते सिर्फ पत्नी से मिलने के लिए उनको अंतरिम जमानत दी गई है।
VIDEO | Former Delhi Deputy CM Manish Sisodia reaches Delhi minister Atishi’s official residence to meet his ailing wife. Atishi was allotted Sisodia’s official residence after he resigned as minister following his arrest in connection with the Delhi liquor scam case in February… pic.twitter.com/0dv5DvziT2
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले कोर्ट में सिसोदिया के वकील की तरफ से दायर की गई थी उस पर कोर्ट ने फैसला रिजर्व कर लिया था। आपको जानकारी के लिए बता दें मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ी है और वह अस्पताल में एडमिट है। रिपोर्ट्स के अनुसार मनीष के घर पहुंचने के पहले ही उनकी पत्नी को भर्ती करवाया गया है। लेकिन कोर्ट ने 8 घंटे की अंतरिम जमानत देने के लिए एक शर्त ये रखी है कि इस दौरान मनीष सिसोदिया मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे। केवल अपने परिवार और पत्नी से ही मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उन्हें मोबाइल और इंटरनेट का भी उपयोग नहीं करने दिया जाएगा।
AAP leader Manish Sisodia arrives at Delhi residence to meet ailing wife
Read @ANI Story | https://t.co/DNpdtbkw27#ManishSisodia #Delhi #AAP pic.twitter.com/HjmBuJEsvZ
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2023
गौर करने वाली बात ये है कि इस पूरे मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक लंबे समय से क़ानूनी पेंच में फंसे हुए हैं। इसके अलावा ईडी के मामले में मनीष सिसोदिया की अगली सुनवाई 19 जुलाई होनी है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी बुरी तरह मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसे हुए हैं, तथा वो भी बीमार हैं जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।