newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia: अपनी बीमार पत्नी से मिलने घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, कोर्ट से मिली 6 घंटे की मोहलत

Manish Sisodia: सिसोदिया के अलावा इस मालमे में बीते दिनों सांसद संजय सिंह की भी गिरप्तारी हुई थी। सीबीआई ने कई घंटों की रेड के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। फिलहाल, वो न्यायिक हिरासत में है। वहीं, इस मामले में बीते 30 अक्टूबर को अब सीएम केजरीवाल को नोटिस भेजा गया था, लेकिन वो पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे।

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 6 घंटे का समय मिला है। बता दें कि कोर्ट ने सिसोदिया को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक का समय अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए दिया है। सिसोदिया अपने घर पहुंच चुके हैं। फिलहाल, अपनी पत्नी के साथ बातचीत कर रहे हैं। सनद रहे कि इससे पहले भी उन्हें अपनी बीमार पत्नी से मिलने जाना था, लेकिन वो नहीं जा सकें, क्योंकि उन्हें कोर्ट से इजाजत नहीं मिल पाई थी। उस वक्त कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि अगर सिसोदिया को किसी भी प्रकार की राहत दी गई, तो इस बात की पूरी संभावना रहेगी कि वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। लिहाजा उन्हें राहत नहीं दी गई है। हालांकि, इस राहत पर सिसोदिया की ओर से कोई टिप्पणी भी सामने नहीं आई है। अब ऐसे में उनकी ओर से क्या कुछ टिप्पणी सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले जरा उस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जान लेते हैं, जिसमें सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है।

बता दें कि बीते दिनों नई आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने आठ घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद सिसोदिया को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था, जिसका आम आदमी पार्टी ने प्रतिकार किया था। आप ने इस गिरफ्तारी को बीजेपी की साजिश बताया था, लेकिन बीजेपी ने आप की इन दलीलों को सिरे से खारिज कर सिसोदिया की गिरफ्तारी को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया था। वहीं, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी ने भी पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था। बीते दिनों ईडी भी नई आबकारी नीति मामले में सिसोदिया से पूछताछ कर चुकी थी। उधर, ईडी ने सिसोदिया पर पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया, लेकिन सिसोदिया ने ईडी की इन दलीलों को सिरे से खारिज कर कहा था कि जांच एजेंसी लगातार उनसे वही सवाल पूछ रही है, जिससे उन्हें चिढ़ हो रही है।

manish sisodia

उधर, सिसोदिया के अलावा इस मालमे में बीते दिनों सांसद संजय सिंह की भी गिरप्तारी हुई थी। सीबीआई ने कई घंटों की रेड के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। फिलहाल, वो न्यायिक हिरासत में है। वहीं, इस मामले में बीते 30 अक्टूबर को अब सीएम केजरीवाल को नोटिस भेजा गया था, लेकिन वो पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। वो सीएम भगवंत मान के साथ चुनाव प्रचार करने मध्य प्रदेश चले गए थे, जहां उन्होंने यहां तक कह दिया था कि जिस चुनावी नतीजे आए, उस दिन में जेल में रहूं। बता दें कि उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि वो खुद के जेल जाने की भविष्यवाणी कर चुके हैं। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।