
नई दिल्ली। दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले में आज सीबीआई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने वाली है। सीबीआई ने पहले उनके घर पर छापा भी मारा था। बैंक लॉकर की जांच भी की थी। सीबीआई की पूछताछ के लिए घर से निकलने से पहले मनीष सिसोदिया की आरती उनकी पत्नी ने उतारी। मिठाई खिलाई। फिर सिसोदिया ने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। रवाना होने से पहले एक बार फिर मनीष ने दावा किया कि सीबीआई को उनके खिलाफ अब तक की जांच में एक भी सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जांच में वो मदद देंगे।
माता जी का आशीर्वाद लेकर CBI हेडक्वार्टर जाते हुए | LIVE https://t.co/PW2lFX87UZ
— Manish Sisodia (@msisodia) October 17, 2022
मनीष सिसोदिया महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर भी गए। इससे पहले उन्होंने कहा कि सीबीआई ने घर पर छापे में संपत्ति तलाशी, कैश तलाशा। फिर बैंक लॉकर को खंगाला कि शायद कुछ मिल जाए। यहां तक कि उनके गांव जाकर भी पूछताछ की। मनीष के मुताबिक सीबीआई को उनके पास या गांव से आबकारी घोटाले से अर्जित किसी संपत्ति का कुछ भी पता नहीं चला। मनीष काफी कॉन्फिडेंट दिख रहे थे। वो उसके बाद सीबीआई के दफ्तर जाने के लिए निकले। सीबीआई ने आज 11 बजे उनको पूछताछ के लिए तलब किया है। इससे पहले मनीष के दावों पर सीबीआई ने कहा था कि उसने किसी को भी क्लीनचिट नहीं दी है।
कल @msisodia CBI मुख्यालय जाएंगे तो उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
आजतक CBI बता नहीं पाई है कि Manish जी के पास से क्या मिला?
CBI-ED ने फ़र्ज़ी घोटाले की जांच के लिए 400-500 Officers को लगाया है लेकिन इन्हें ₹1 का भी भ्रष्टाचार नहीं मिला है।
–@AtishiAAP #ModiAgainstEducation pic.twitter.com/1lOZn5FJ5d
— AAP (@AamAadmiParty) October 16, 2022
मनीष को तलब किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने आशंका जताई थी कि उनको गिरफ्तार किया जा सकता है। मनीष ने भी ये आशंका जताई है। मनीष का कहना है कि गुजरात चुनाव में वो प्रचार के लिए जाने वाले थे। उसे रोकने के लिए सारी कवायद है। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल बयान दिया था कि मनीष सिसोदिया और एक अन्य घोटाले में फंसे मंत्री सत्येंद्र जैन आज के जमाने के भगत सिंह हैं।
जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये
ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है
75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी
करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है https://t.co/slc3lb1Mqp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2022