newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED raids: मनीष सिसोदिया का PA गिरफ्तार!, खुद डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर किया दावा

उन्होंने कहा कि मेरे विरुद्ध ईडी को कुछ नहीं मिला है तो अब मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया ने ट्वीट में आगे कहा कि, ‘इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है. भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ईडी ने  उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे विरुद्ध ईडी को कुछ नहीं मिला है तो अब मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया ने ट्वीट में आगे कहा कि, ‘इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है. भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..

बता दें कि ईडी मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। बीते दिनों ईडी ने सिसोदिया के घर सहित अन्य ठिकानों पर भी रेड मारी थी, जिसमें कथित तौर पर एसेंजी को उनके विरुद्ध कुछ नहीं मिला था। सिसोदिया अपने ऊपर हुई ईडी की कार्रवाई को बीजेपी की साजिश बता रहे हैं। बीते दिनों बयान जारी कर वह यह बात साफ भी कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनावोंं को ध्यान में रखते हुए बीजेपी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कर रही है। ध्यान रहे कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन भी ईडी के रडार पर हैं।

ED arrested his PA claims Delhi deputy CM Manish Sisodia दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा- मेरे PA को ED ने किया गिरफ्तार, बीजेपी बोली- कानून कर रहा अपना काम

फिलहाल वह सलाखों के पीछे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि जैन सलाखों में रहने के बावजूद भी शाही जिंदगी जी रहे हैं। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी को अपने विरोधियों के वार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वर्तमान में जिस तरह सिसोदिया ने दावा किया है कि उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके बाद से दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। हालांकि, अभी तक ईडी की तरफ अधिकृत रूप से सिसोदिया के पीए को गिरफ्तार करने की पुष्टि नहीं की गई है। ऐसी स्थिति में इस संदर्भ में कोई भी टिका-टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।