newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केजरीवाल ने एक साल पहले किया वादा आजतक नहीं किया पूरा, शहीद जवान की पत्नी ने पत्र लिखकर कही ये बात

Martyr Amit Rana: एक यूजर ने लिखा कि, एक साल बीत गया अरविन्द केजरीवाल जी,आपके किये हुए वादे को कब तक दिल्ली पुलिस के जवान अमित राणा के परिवार को 1 करोड़ की सहायता मिलेगी ?

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले साल ऐलान किया था कि, कोरोना वायरस की वजह से सरकारी कर्मचारी व पुलिसकर्मियों के निधन पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। वहीं दिल्ली पुलिस के शहीद जवान अमित राणा, जिनका निधन पिछले साल कोरोना से हो गया था, उनका परिवार आज भी केजरीवाल के इस वादे के पूरे होने की आस में हैं। बता दें कि अमित राणा के शहीद होने से पहले ही केजरीवाल ने इस तरह का ऐलान किया था। वहीं जब अमित राणा ने कोरोना काल में अपनी शहादत दी तो उनका परिवार आजतक केजरीवाल के वादे के मुताबिक एक करोड़ रुपये सहायता राशि नहीं पा सका है। इसको लेकर एक साल का समय हो चुका है। ऐसे में शहीद जवान अमित राणा की पत्नी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम एक पत्र लिखकर उनके वादे को याद दिलाया है।

Amit Rana

बता दें कि शहीद अमित राणा की पत्नी पूजा राणा ने केजरीवाल के नाम लिखे पत्र में कहा है कि, आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी, मेरे पति अमित राणा, जोकि दिल्ली पुलिस में भारत नगर थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। 5 मई 2020 को दिल्ली वालों की सेवा करते हुए कोरोना वायरस से ग्रसित होकर शहीद हो गए।

पूजा राणा ने आगे लिखा है कि, मुख्यमंत्री जी, आपने सहायता स्वरूप एक करोड़ रुपये देने का वादा मीडिया व ट्विटर के जरिए किया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी मुझे वो राशि नहीं मिली है। आपने कुछ लोगों को निधन के बाद दस दिन के अंदर ही सहायता राशि दे दी, तो फिर मेरे साथ ही भेदभाद क्यों? पूजा ने आगे लिखा है कि, “श्रीमान जी, मेरा एक चार साल का बेटा और चार महीने की बेटी है। आज मुझे उनके भविष्य की चिंता सता रही है। यदि एक मुख्यमंत्री अपने वादे/घोषणा को पूरा नहीं करेगा तो मैं शायद आगे जीवन में किसी पर विश्वास ना कर पाऊं।”

pooja rana letter to kerjiwal

वहीं पूजा के पत्र के बाद कई राजनेताओं ने भी केजरीवाल से उनके वादे को याद दिलाते हुए न्याय करने की बात कही है। दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने पूजा राणा के पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “एक साल बीत गया अरविन्द केजरीवाल आपके वादे को कब तक दिल्ली पुलिस के जवान अमित राणा के परिवार को 1 करोड़ की सहायता मिलेगी ? दिल्ली के भले के लिए लिखे मेरे पत्रों का जवाब आपने कभी दिया नहीं, आशा करता हूँ अमित राणा की पत्नी द्वारा लिखे पत्र का जवाब जल्द मिलेगा।”

देेखिए पूजा राणा को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने किस तरह प्रतिक्रिया दी